बीआइटी के टेक्निकल फेस्टिवल का हुआ आगाजआयोजित हुआ ट्रेनिंग प्रोग्रामलाइफ रिपोर्टर पटनाबीआइटी पटना के टेक्निकल फेस्टिवल टेक्नीका का आगाज पहले ट्रेनिंग प्रोग्राम नेटवर्क मैनेजमेंट एंड वेब डेवेलपमेंट विद क्लाउड कंप्यूटिंग के साथ हुआ. इस कार्यक्रम का आयोजन नेटकैंप सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से किया गया. इस वर्कशॉप में वीलैन कंफीगरेशन, नैट, पैट कंफीगरेशन, लाइनक्स, एफटीपी, डीएनएस एंड अपाचे वेब सर्वर कंफीगरेशन एंड वेब डेवलपमेंट के बारे में जानकारी दी गयी. ज्ञात हो कि इस काेर्स की शुरूआत पांच जनवरी से हुई जो कि 23 जनवरी तक आयोजित होगी. इसमें क्लाउड कंप्यूटिंग व हैकिंग के बारे में भी जानकारी दी जायेगी. इस कोर्स को नेटकैंप के डायरेक्टर शंटू पुरकाइत ने कंडक्ट किया जिसमें अलग-अलग काेर्स व ब्रांचों के सौ भी ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. इस कोर्स को टेक्नीका कंवेनर एसके सिन्हा, ट्रेनिंग व प्लेसमेंट ऑफिस और टेक्नीका के सचिव प्रवीर सत्यम ने कोऑर्डिनेट किया.
बीआइटी के टेक्निकल फेस्टिवल का हुआ आगाज
बीआइटी के टेक्निकल फेस्टिवल का हुआ आगाजआयोजित हुआ ट्रेनिंग प्रोग्रामलाइफ रिपोर्टर पटनाबीआइटी पटना के टेक्निकल फेस्टिवल टेक्नीका का आगाज पहले ट्रेनिंग प्रोग्राम नेटवर्क मैनेजमेंट एंड वेब डेवेलपमेंट विद क्लाउड कंप्यूटिंग के साथ हुआ. इस कार्यक्रम का आयोजन नेटकैंप सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से किया गया. इस वर्कशॉप में वीलैन कंफीगरेशन, नैट, पैट कंफीगरेशन, लाइनक्स, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement