पटना: बिहार अगिAशमन सेवा में फायरमैन के पद पर नियुक्ति के लिए 15 दिसंबर, 2013 को 2.50 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. लिखित परीक्षा राज्य के 31 जिलों के 407 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी.
इसमें 100 प्रश्न होंगे, जिसके लिए 300 अंक निर्धारित किये जायेंगे. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टीव होंगे. एक ही पाली में सभी केंद्रों पर परीक्षा होगी. छपरा में पूर्व निर्धारित एक मात्र राम जयपाल सिंह महाविद्यालय से परीक्षा केंद्र को बदल कर राजेंद्र कॉलेज, छपरा निर्धारित किया गया है. शेष सभी पूर्व निर्धारित स्थानों पर ही परीक्षा ली जायेगी. जानकारी केंद्रीय चयन पर्षद(सिपाही भर्ती) में तैनात पुलिस उप महानिरीक्षक विमल कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि राम जयपाल सिंह महाविद्यालय स्थित केंद्र पर पूर्व से ही इग्नू की परीक्षा होनी निर्धारित है, ऐसे में वहां के 2048 परीक्षार्थियों को राजेंद्र कॉलेज में स्थानांतरित किया गया है.
एसएमएस से दी जा रही सूचना : डीआइजी विमल कुमार ने बताया कि छपरा के उन परीक्षार्थियों को जिन्हें दूसरे स्थान पर परीक्षा देनी है, उन्हें एसएमएस के द्वारा सूचित किया गया है. साथ ही पांच पुलिस बसों का इंतजाम वहां किया जा रहा है ताकि निर्धारित समय पर नये परीक्षा केंद्रों पर उन्हें पहुंचाया जा सके. सभी परीक्षार्थियों को लिखित परीक्षा के दौरान एक विशेष प्रकार के इंक से उनके बायें हाथ के अंगूठे का निशान चार स्थान पर लिया जायेगा.
इसका एक डाटा बेस तैयार किया जायेगा. लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद शारीरिक परीक्षा के दौरान उनका मिलान किया जायेगा तभी उन्हें उसमें शामिल किया जायेगा. यह नयी व्यवस्था फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए किया जा रहा है. डीआइजी ने बताया कि परीक्षा में झारखंड व उत्तर प्रदेश के परीक्षार्थी भी शामिल होंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी चंद्रशेखर सिंह व डीएसपी आनंद प्रकाश भी उपस्थित थे.