सीयूएसबी में मना राष्ट्रीय युवा दिवस आयाेजित हुए कई कार्यक्रमदोनों कैंपसों में हुआ आयोजनलाइफ रिपोर्टर पटनादक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में देश के महान विचारक एवं उपदेशक स्वामी विवेकानंद के 153वें जन्मदिवस को मंगलवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में हर्ष व उल्लास से मनाया गया. विवि पीआरओ ने बताया कि इस अवसर पर विवि में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कुलपति ने की थी खास तैयारीपीआरओ ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर हरीश चंद्र सिंह राठौर ने पटना कैंपस में इस खास दिन को विशेष रूप से मनाने के लिए समन्वयक की जिम्मेदारी सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज के सहायक प्राध्यापक सुजीत कुमार को दी थी. इस अवसर पर पटना कैंपस के कांफ्रेंस हॉल में कार्यक्रम की औपचारिक शुरुवात स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर फूल माला चढ़ा कर और दीप प्रज्वलित करके की गयी. इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्रों के साथ-साथ जॉइंट रज्ट्रिरार रश्मि त्रिपाठी, पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम, वरीष्ठ प्राध्यापक तेज बहादुर सिंह और सहायक प्राध्यापक डॉक्टर नरसिंह कुमार, डॉक्टर अनिंद्य देब आदि मौजूद थे. दिखायी गयी डॉक्यूमेंटरीइस आयोजन में स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर आधारित एक डाक्यूमेंट्री फिल्म की स्क्रीनिंग की गयी जिसे हाल में मौजूद प्राध्यापकों, अधिकारीयों, कर्मचारियों एवं छात्रों ने सराहा. राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसका शीर्षक ‘रोल ऑफ युथ इज ओन्ली सोलुशन फॉर नेशनल डेवलपमेंट’ रखा गया था, जिसमे करीब 15 छात्रों ने भाग लिया वाद-विवाद प्रतियोगिता में शामिल होने वाले टॉप तीन छात्रों वली शबीना, अनुराग और निशांत को ईनाम के रूप में प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाणपत्र दिया गया. पीआरओ ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्र निर्माण में उच्च शिक्षा की महत्वता पर जोर दिया. गया कैंपस में भी इस अवसर पर पैनल डिस्कशन और निबंध-लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर आधारित चित्र प्रदर्शनी लगाई गई.
BREAKING NEWS
सीयूएसबी में मना राष्ट्रीय युवा दिवस
सीयूएसबी में मना राष्ट्रीय युवा दिवस आयाेजित हुए कई कार्यक्रमदोनों कैंपसों में हुआ आयोजनलाइफ रिपोर्टर पटनादक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में देश के महान विचारक एवं उपदेशक स्वामी विवेकानंद के 153वें जन्मदिवस को मंगलवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में हर्ष व उल्लास से मनाया गया. विवि पीआरओ ने बताया कि इस अवसर पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement