18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ह्यसारेगामापाह्ण में 1150 ने आजमायी अपनी कस्मित

‘सारेगामापा’ में 1150 ने आजमायी अपनी किस्मतलाइफ रिपोर्टर. पटनाकोई इयर फोन लगा कर गाने की लाइन याद कर रहा था, तो कोई दोस्त को गाना गाकर सुना रहा था. सभी प्रैक्टिस में लगे हुए थे, ताकि जजेस इम्प्रेस हो जाये. यह नजारा देखने को मिला, मंगलवार को नया टोला स्थित लिटरा वैली स्कूल में. यहां […]

‘सारेगामापा’ में 1150 ने आजमायी अपनी किस्मतलाइफ रिपोर्टर. पटनाकोई इयर फोन लगा कर गाने की लाइन याद कर रहा था, तो कोई दोस्त को गाना गाकर सुना रहा था. सभी प्रैक्टिस में लगे हुए थे, ताकि जजेस इम्प्रेस हो जाये. यह नजारा देखने को मिला, मंगलवार को नया टोला स्थित लिटरा वैली स्कूल में. यहां जीटीवी के फेमस सिंगिंग शो सारेगामापा के लिए ऑडिशन आयोजित किये गये थे. इसमें बिहार के 16 से 28 साल के लोगों ने अपनी किस्मत आजमायी. लोगों में उत्साह इतना थी सुबह 9 बजे अॉडिशन का टाइम होने के बावजूद वे सुबह 6-7 बजे ही स्कूल पहुंच गये थे और लाइन में लग गये थे. सभी की आंखों में केवल एक ही सपना था, सिंगर बनना. देखते ही देखते यहां 1150 लोगों ने ऑडिशन दे दिया. जजेस के सामने सभी ने अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश की, लेकिन यहां से केवल 12 लोगों का चयन किया गया. अब ये लोग कोलकाता में होने वाले राउंड में हिस्सा लेंगे. जल्द ही इन्हें ऑडिशन की तारीफ बता दी जायेगी. सभी की जुबां अरिजीत के गाने ऑडिशन में बॉयेज की जुबां पर अरिजीत के गाने ही छाये हुए थे. सुनो न संगमरमर… तू ही ये मुझको बता दे… मैं रंग शरबतों का… मोहब्बत बरसा देना तू… सबसे ज्यादा यहां गाये गये. वहीं लड़कियों ने ऑल टाइम हिट लता मंगेशकर के साथ ही श्रेया घोषाल और सुनिधि चौहान के गीतों को चुना. अगर तुम मिल जाओ… मनवा लागे…. को जजेस ने बहुत पसंद किया. पटना के रहनेवाले राजीव कुमार ने बदलापुर का गाना न सिखा मैंने जीना-जीना… गाया. वहीं केशव ने मोहब्बत बरसा देना तू… को आत्मविश्वास के साथ पेश किया. कई लोगों ने भोजपुरी फोक्स सॉन्ग भी यहां प्रस्तुत किये. बताते चलें कि आने वाले दिनों में जी टीवी के टैलेंट खोजी चंडीगढ़, लखनऊ, जयपुर, इंदौर, नागपुर, कोलकाता, बेंगलुरु, देहरादून, मुंबई और दिल्ली में आॅडिशन लेंगे. यदि कोई युवा ऑडिशन देने से चूक गया है, तो वह आॅडिशन के लिए अपने नजदीकी केन्द्र या शहर में पहुंच सकता है. अधिक जानकारी के लिए लॉन आॅन करें www.zeetv.com/SRGMP पर या कॉल करें – 7506706934, 7506706925

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें