Advertisement
खाना खाया, सिगरेट पी लूट ली 10 लाख की संपत्ति
दानापुर : न्यू एजी कॉलोनी में रविवार की देर रात लाठी-डंडे से लैस दर्जन भर नकाबपोश डकैतों ने वार्ड पार्षद के रिश्तेदार वीरेंद्र यादव व किरायेदार रणजीव कुमार उपाध्याय के घर को खंगाल दिया. घरवालों को बंधक बना करडकैतों ने 55 हजार नकद, कीमती सामान व जेवरात समेत करीब दस लाख की संपत्ति लूट ली. […]
दानापुर : न्यू एजी कॉलोनी में रविवार की देर रात लाठी-डंडे से लैस दर्जन भर नकाबपोश डकैतों ने वार्ड पार्षद के रिश्तेदार वीरेंद्र यादव व किरायेदार रणजीव कुमार उपाध्याय के घर को खंगाल दिया. घरवालों को बंधक बना करडकैतों ने 55 हजार नकद, कीमती सामान व जेवरात समेत करीब दस लाख की संपत्ति लूट ली.
इस दौरान डकैतों ने घर में बना खाना खाया और इत्मीनान से सिगरेट भी पी. बदमाश करीब डेढ़ घंटे तक घर में जमे रहे. फिर घटना को अंजाम दे निकल गये. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएसपी राजेश कुमार व थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने मामले की तहकीकात की. वहीं वीरेंद्र व रणजीव के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यही नहीं, वीरेंद्र के बगल में आजाद सिंह के निर्माणाधीन अपार्टमेंट के मुंशी अफताब का भी हाथ-पैर बांध दिया गया था, ताकि वह शोर नहीं मचा सकें.
हल्ला किया, तो मार देंगे
रणजीव ने बताया कि डकैत छत के रास्ते घर में घुस गये. मेरे कमरे मेंआकर अपराधी मुझे व मेरी पत्नी (मीना) को बंधक बना लिया और कहा कि हल्ला किया, तो जान से मार देंगे. उन्होंने मेरी पत्नी का मंगलसूत्र व कानबाली छीन ली और बॉक्स में रखे 15 हजार रुपये निकाल लिये. डकैतों ने वीरेंद्र के पिता रामबाबू यादव व मेरे 14 वर्षीय पुत्र अनूप के भी हाथ-पैर बांध दिये. सभी डकैत कोर्ड वर्ड में बात कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement