15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी बैंकों की शाखाओं में लगे सीसीटीवी: डीएम

पटना : अब सभी बैंकों में सीसीटीवी लगाना बेहद जरूरी हो गया है. हाल में घटी घटनाओं के साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर सभी बैंक इस दिशा में तुरंत काम पूरा करें. जिन शाखाओं में अबतक सीसीटीवी कैमरा नहीं है, उसमें अनिवार्य रूप से 31 जनवरी तक कैमरा लगा कर इस संबंध में प्रमाण पत्र […]

पटना : अब सभी बैंकों में सीसीटीवी लगाना बेहद जरूरी हो गया है. हाल में घटी घटनाओं के साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर सभी बैंक इस दिशा में तुरंत काम पूरा करें. जिन शाखाओं में अबतक सीसीटीवी कैमरा नहीं है, उसमें अनिवार्य रूप से 31 जनवरी तक कैमरा लगा कर इस संबंध में प्रमाण पत्र सभी शाखा प्रबंधक दे दें.
यह निर्देश जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने बैंकर्स की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में सभी बैंक अधिकारियों को जारी किया है. समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने जीविका के सभी स्वयं सहायता समूह, इंदिरा आवास लाभार्थियों का बीमा करने के साथ ही समाहरणालय के सभी कर्मियों को इससे जोड़ने का भी निर्देश दिया. साथ ही विकलांग जनों को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए विशेष कैम्प आयोजित कर स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए कहा.
शिक्षा ऋण के लिए समाहरणालय परिसर में 22 जनवरी तथा 10 फरवरी को कैंप लगाया जायेगा. इसे लेकर जिले के महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थानों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर छात्र-छात्राओं को शिक्षा ऋण देने का प्रस्ताव दिया जाना है.
जीविका के स्वयं सहायता समूह के खाता खोलने तथा क्रेडिट लिंकेज का मामला कई बैंक शाखाओं में लंबित है. संबंधित बैंक के उप महाप्रबंधक को संबंधित शाखाओं के शाखा प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगने के लिए कहा गया. 15 दिनों के अन्दर खाता खुलवाने एवं क्रेडिट लिंकेज का मामला निबटाया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें