23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात बार टेंडर के बावजूद गोदाम नर्मिाण की समस्या जस की तस

सात बार टेंडर के बावजूद गोदाम निर्माण की समस्या जस की तस राज्य में एफसीआइ को 11 लाख एमटी अनाज के भंडारण की समस्यामुजफ्फरपुर में गोदाम के लिए नहीं मिल रहा है जमीन संवाददाता, पटनाराज्य में खाद्य सुरक्षा कानून तो लागू हो चुका है, पर अनाज के भंडारण के लिए गोदाम की समस्या जस की […]

सात बार टेंडर के बावजूद गोदाम निर्माण की समस्या जस की तस राज्य में एफसीआइ को 11 लाख एमटी अनाज के भंडारण की समस्यामुजफ्फरपुर में गोदाम के लिए नहीं मिल रहा है जमीन संवाददाता, पटनाराज्य में खाद्य सुरक्षा कानून तो लागू हो चुका है, पर अनाज के भंडारण के लिए गोदाम की समस्या जस की तस बनी हुई है. खाद्य सुरक्षा कानून को लागू करने के लिए राज्य में चार माह के अनाज का भंडारण आवश्यक है. अनाज उपलब्ध कराने के लिए भंडारण के इंतजाम नहीं होने से एफसीआइ और राज्य खाद्य निगम बेवस है. एफसीआइ के अधिकारियों ने बताया कि अनाज भंडारण के लिए एफसीआइ को भागलपुर में 25 हजार मीटरिक टन के गोदाम की आवश्यकता है. इसके लिए एफसीआइ ने सात-सात बार टेंडर किया, इसके बावजूद एक भी गोदाम निर्माता सामने नहीं आये. अधिकारी ने बताया कि यही हाल मुजफ्फरपुर का भी है. यहां 15 हजार मीटरिक टन के गोदाम की आवश्यकता है, लेकिन गोदाम के लिए जमीन ही नहीं मिल रही है. हाल के दिनों में एक जमीन की पहचान भी की गयी, लेिकन वह गोदमा बनाने के लिए उपयुक्त नहीं पाया गया. भंडारण के लिए केंद्रीय भंडारण निगम को राज्य में 40 हजार मीटरिक टन क्षमता का गोदाम बनाना है. फिलहाल इसके निर्मााण निजी पार्टी से कराने के लिए टेंडर किया गया है. एफसीआइ के अधिकारी ने बताया कि भागलपुर और मुजफ्फरपुर में गोदाम नहीं बनने के कारण दूसरे राज्यों से मिलने वाले अनाज का भंडारण उठाव के समय ही करना पड़ता है. जब तक भंडरण की समस्या रहेगी, तब तक चार माह के अनाज का भंडारण संभव नहीं होगा. राज्य खाद्य निगम के अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार कमोवेश भंडारण की समस्या दूर करने की ओर है, पर एफसीआइ को राज्यों को अनाज उपलब्ध कराने के लिए अनाज के भंडारण के लिए गोदाम का निर्माण कराना ही होगा. एफसीआइ के अधिकारी के अनुसार राज्य में एफसीआइ के पास भंडारण की क्षमता 294220 मीटरिक टन भंडारण की क्षमता है. केंद्रीय भंडारण निगम के पास 84151 मीटरिक टन की क्षमता और राज्य एलेंसी के पास 73724 मीटरिक टन की क्षमता है. एफसीआइ 100300 मीटरिक टन अनाज का भंडारण किराये के गोदाम में करता है. अधिकारी ने बताया कि चार माह के भंडारण के लिए 17.85 लाख मीटरिक टन का भंडारण होना चाहिए. फिलहाल राज्य में कुल 6.90 लाख मीटरिक टन के भंडारण के ही इंतजाम है. राज्य को प्रति माह 178587 मीटरिक टन गेहूं और 267880 मीटरिक टन चावल की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें