पटना सिटी की खबरें एक सुबह में प्रभातफेरी व शाम में शबद कीर्तन से संगत निहाल प्रतिनिधि, पटना सिटी खालसा पंथ के संस्थापक व दशमेश गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 349वें प्रकाशोत्सव पर निकाली जा रही प्रभातफेरी का सिलसिला सोमवार को भी कायम रही. पंच-प्यारों के नेतृत्व में तख्त श्री हरमंदिर साहिब से तड़के निकली प्रभातफेरी में शामिल संगत शबद कीर्तन करते हुए निकले. सिख संगत का जत्था तख्त साहिब से निकल कर गुरुद्वारा हाड़ी साहिब गया, वहां से दर्शन करने के बाद तख्त साहिब लौटा. मंगलवार को प्रभातफेरी तख्त साहिब से मच्छरट्टा, मौरी गली, मंगल तालाब काली स्थान दीरा होते हुए हरमंदिर गली के रास्ते आयेगी. प्रभातफेरी में संयोजक सरदार दर्शन सिंह, तेजिंदर सिंह बग्गा, सरदार प्रेम सिंह, रणजीत सिंह व इंद्रजीत सिंह बग्गा के साथ काफी संख्या में सिख श्रद्धालु शामिल थे. प्रभातफेरी के बाद सुबह व शाम में सजे दीवान में शबद कीर्तन व कथा प्रवचन सुन संगत निहाल हो रही है. दस दिनों तक चलनेवाली प्रभातफेरी का समापन 14 जनवरी को बड़ी प्रभातफेरी से होगी. प्रभातफेरी समापन के बाद अगले दिन 15 को गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जायेगा, जो अशोक राजपथ होते हुए तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब आयेगा. इसके अगले दिन 16 जनवरी को प्रकाशोत्सव का मुख्य समारोह मनाया जायेगा. हालांकि गायघाट बड़ी संगत गुरुद्वारा में बुधवार व गुरुवार को तख्त साहिब में गुरुग्रंथ साहिब का अखंड पाठ रखा जायेगा. जिसका समापन नगर कीर्तन के दिन होगा. बाललीला गुरुद्वारा में संगत से बढ़ी रौनक पटना सिटी. प्रकाशोत्सव समारोह में शामिल होने के लिए पंजाब, दिल्ली, हरियाणा व देश के अन्य प्रांतों से सिख संगतों का जत्था बाल लीला गुरुद्वारा पहुंच रहा है. उनके आगमन से चहल-पहल बढ़ गयी है. संत बाबा जत्थेदार कश्मीर सिंह भूरीवाले ने बताया कि प्रकाशोत्सव की तैयारी चल रही है. बाल लीला गुरुद्वारा में 17 जनवरी को जन्मोत्सव समारोह मनाया जायेगा. प्रकाशोत्सव को लेकर प्रभातफेरी निकाली दानापुर. प्रकाशोत्सव पर निकाली गयी प्रभातफेरी सोमवार को हांडी साहिब गुरुद्वारा पहुंची़ पंज-प्यारों के नेतृत्व में तख्त हरमंदिर साहिब से अहले सुबह निकली प्रभातफेरी में शामिल संगत शबद कीर्तन करते हुए चल रही थी़ सिख संगत का जत्था नगर के तकियापर से सड़क की सफाई करते हुए हांडी साहिब गुरुद्वारा गयी़ गुरुद्वारा में अरदास, गुरुवाणी, कीर्तन व कथा-प्रवचन सुन संगत निहाल हो रही है़ गुरुद्वारा में बिट्टू बाबा की ओर से लंगर चलाया जा रहा है, जहां पर पंच प्यारे समेत देश-विदेश के सिख श्रद्धालुओं को लंगर में खिचडी प्रसाद के रूप से बांटे गये़ गुरुद्वारा के ग्रंथी सतलोक सिंह ने बताया कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के बालक अवस्था में अमृतसर जाने के क्रम में दानापुर में जमुनी माई के घर पर रात बिताया था. जाते समय गुरु गोविंद सिंह जी महाराज ने अपने बालक रूप पैर का निशान पत्थर पर छोड़ दिया था. हांडी साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेकने के लिए सिख श्रद्धालुओं का जत्था प्रत्येक दिन आ रहा है़ शताब्दी गुरुपर्व : अगस्त में तैयार हो जायेगा यात्री निवास प्रतिनिधि, पटना सिटी निर्मल अखाड़ा से जुड़े बाल लीला मैनी संगत गुरुद्वारा में विकास कार्य नहीं रूकेगा. 2017 के 350वें गुरुपर्व को लेकर चल रहे राजमाता विश्वरा देवी यात्री निवास ब्लाक तीन के 110 दस कमरों का निर्माण कार्य अगस्त तक पूरा हो जायेगा. ये बातें जत्थेदार संत बाबा कश्मीरा सिंह भूरीवाले ने सोमवार को प्रभात खबर से बातचीत में कही. संत बाबा ने कहा कि बेसमेंट, कॉमन रूम व बाथरूम से लैस सभी कमरे वातानुकूलित होंगे. संत बाबा ने सरकार से सड़कों की स्थिति में सुधार करने, पटना साहिब स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव का समय बढ़ाने व बाल लीला गुरुद्वारा में भी यात्रियों के लिए रेलवे आरक्षण काउंटर खोलने की इच्छा जतायी. संत बाबा ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने की योजना बनायी जा रही है. ताकि देश-विदेश से गुरु की नगरी में आनेवाले यात्रियों को स्वच्छ वातावरण मिल सकें. जत्थेदार के साथ संत बाबा सुखविंदर सिंह सुख्खा समेत अन्य लोग मौजूद थे.विशेष वर्ग का आयोजन पटना सिटी. राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पटना सिटी में मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए विशेष क्लास का आयोजन किया गया है. विद्यालय में सुबह दस से दोपहर एक बजे तक परीक्षा में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों के लिए विशेष कक्षा चलायी जा रही है. स्कूल प्राचार्या डॉ शगुफ्ता जबीं ने बताया कि विशेष क्लास में सभी विषयों की जानकारी शिक्षकों की ओर से दी जा रही है, ताकि परीक्षार्थी परीक्षा में बेहतर कर सके. विशेष वर्ग में पढ़ाने के साथ अभ्यास भी कराया जा रहा है. सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने मन मोहा पटना सिटी. दूली घाट स्थित सरस्वती टेंपल स्कूल के वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने लघु नाटक, गीत, नृत्य व संगीत की प्रस्तुति की. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में श्रेया सुमन ने मनमोहक प्रस्तुति की. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय निदेशक जेपी ठाकुर व अध्यक्षता नमिता ठाकुर ने किया. कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार ने किया. मौके पर सुनीती, रजनी, दिव्या, आशीष, आशुतोष, अमित सोनी समेत अन्य शिक्षक सक्रिय थे. वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू पटना सिटी. गुलजारबाग स्थित कुशवाहा बालिका उच्च विद्यालय में सोमवार से तीन दिनों की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई. जिसका उद्घाटन शिक्षा कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह व संचालन अशोक कुमार ने किया. प्रतियोगिता में सूई-धागा, बोरा कूद, कुरसी दौड़, रिंग समेत अन्य खेल हुए. जिसमें रानी, संजना, मधुबाला, निधि, बर्षा, अंजली समेत अन्य छात्राओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में अरविंद कुमार, नीरज मेहता, चंद्रदीप मेहता, दयाशंकर प्रसाद, प्राचार्या मनोरमा कुमारी, विनय कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, पूजा कुमारी, नीलम कुमारी, ज्योति कुमारी समेत अन्य शामिल थी. आरक्षण पर कोर्ट की शरण में पटना सिटी. त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव में संपतचक प्रखंड के लंका कछुआरा को पुन: आरक्षित करने की योजना चल रही है. जबकि पूर्व में यहां दस वर्षों से आरक्षण कायम था. ऐसे में पुन: आरक्षण होने की स्थिति में कोर्ट की शरण में जायेंगे. इसका निर्णय सोमवार को देवेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में लिया गया. युवा चेतना यात्रा निकली पटना सिटी. स्वामी विवेकानंद की जयंती को लेकर सोमवार को नव ज्योति संघ की ओर से युवा चेतना यात्रा निकाली गयी. लोहा के पुल से निकली यात्रा मंशा राम के अखाड़ा, उदरहमापुर, मेहंदीगंज कसबा होते हुए वापस लौटी. यात्रा में स्वामी जी के बताएं मार्ग पर चलने का संदेश दिया जा रहा था. यात्रा में संजय कुमार, आलोक चोपड़ा, अजय आजाद, सूरज ठाकुर, दर्शाना कांति, प्रिया भारती, सिद्वार्थ, पवन, अनिश, शिवांश कांति, बबली, शिमोनी, पायल समेत अन्य शामिल थे. प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर से भी युवा चेतना शिविर बैरिया में आयोजित हुई. जिसका उद्घाटन प्रेम जी ने किया. शिविर में राजकुमार सिंह यादव, संजीव कुमार, आशुतोष पाठक, प्रमोद निराला, संजय, बजरंगी यादव, जुनूश, दिनेश, इंद्रजीत, राहुल समेत अन्य शामिल हुए.स्मृति पर्व पर दी श्रद्धांजलि पटना सिटी. पूर्व पीएम लालबहादुर शास्त्री की स्मृति पर्व पर सोमवार को चित्रगुप्त सामाजिक संस्थान की ओर से श्रद्धांजलि सभा की गयी. जिसकी अध्यक्षता रमेश चंद्र अंबष्ठ व संचालन पूर्व पार्षद अवधेश कुमार सिन्हा ने किया. मौके पर संजीव सिन्हा, केसरी सिन्हा, भारत भूषण वर्मा, रजनीश, मनीष, सुजीत समेत अन्य मौजूद थे. सर्राफा बाजार चांदी कच्ची : 33,800 (-100) सोना विठूर : 26,300 (स्थिर)22 कैरेट : 26,150 (स्थिर)खरीद : 26,050 (स्थिर)
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें एक
पटना सिटी की खबरें एक सुबह में प्रभातफेरी व शाम में शबद कीर्तन से संगत निहाल प्रतिनिधि, पटना सिटी खालसा पंथ के संस्थापक व दशमेश गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 349वें प्रकाशोत्सव पर निकाली जा रही प्रभातफेरी का सिलसिला सोमवार को भी कायम रही. पंच-प्यारों के नेतृत्व में तख्त श्री हरमंदिर साहिब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement