विकास के हर मॉडल में बिजली की अहम भूमिका : विजय चौधरी फोटोसंवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि विकास के किसी भी मॉडल में बिजली की अहम भूमिका है. राज्य सरकार का संकल्प है कि घर-घर में बिजली पहुंचायी जाये. इस संकल्प में बिजली उत्पाद के ट्रेडरों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है. ये बातें श्री चौधरी ने रविवार को पटना इलेक्ट्रीक ट्रेडर्स एसोसिएशन (पेटा) की ओर से वर्ष 2016 डायरी के लांचिंग समारोह में कहीं. उन्होंने कहा कि एक समय था कि गांव में रहने में परेशानी होती थी. लेकिन, आज गांव-गांव में बिजली पहुंच गयी है. सरकार ने एक और निर्णय लिया है कि बिजली कनेक्शन के लिए अब आवेदन देने की जरूरत नहीं है. इस स्थिति में बिजली उपकरणों के कारोबार करनेवालों का दायित्व और बढ़ जाता है. इसमें बिजली ट्रेडर्स को उपभोक्ताओं के बीच विश्वास भी जगाने की जरूरत है. पेटा की जिम्मेवारी है कि ट्रेडर्स में उपभोक्ताओं का विश्वास बना रहे. श्री चौधरी ने कहा कि पार्टी व सरकार से अलग जिम्मेवारी निभा रहे है. इसके बावजूद बिजली ट्रेडर्स को मेरी जरूरत होगी, तो मैं हरसंभव सहयोग करने को तैयार हूं. लांचिंग कार्यक्रम के बाद आमसभा का भी आयोजन किया गया. मौके पर बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ओपी शाह, एसोसिएशन के सचिव अनिल के साथ-साथ रामलाल खेतान, रमेश अग्रवाल सहित ट्रेडर्स के सदस्य मौजूद थे.
विकास के हर मॉडल में बिजली की अहम भूमिका : विजय चौधरी
विकास के हर मॉडल में बिजली की अहम भूमिका : विजय चौधरी फोटोसंवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि विकास के किसी भी मॉडल में बिजली की अहम भूमिका है. राज्य सरकार का संकल्प है कि घर-घर में बिजली पहुंचायी जाये. इस संकल्प में बिजली उत्पाद के ट्रेडरों की भूमिका और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement