Advertisement
बैंकों में लटके रहे ताले, परेशानी
पटना: बैंक कर्मचारियों की सेवा शर्तों का उल्लंघन, विभिन्न मुद्दों का द्विपक्षीय समझौते के तहत समाधान करने सहित कई मांगों को लेकर प्रदेश समेत देश भर के बैंक अधिकारी व कर्मचारी शुक्रवार को एक दिवसीय हड़ताल पर रहे. बैंक हड़ताल का असर राजधानी समेत गया, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, छपरा, मोतिहारी, पूर्णियां, कटिहार, बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी, बिहारशरीफ, […]
पटना: बैंक कर्मचारियों की सेवा शर्तों का उल्लंघन, विभिन्न मुद्दों का द्विपक्षीय समझौते के तहत समाधान करने सहित कई मांगों को लेकर प्रदेश समेत देश भर के बैंक अधिकारी व कर्मचारी शुक्रवार को एक दिवसीय हड़ताल पर रहे. बैंक हड़ताल का असर राजधानी समेत गया, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, छपरा, मोतिहारी, पूर्णियां, कटिहार, बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी, बिहारशरीफ, नवादा, बांका आदि जिलों में दिखीं. इस दौरान राष्ट्रीयकृत, निजी, ग्रामीण से लेकर सहकारी बैंकों में ताले लटके रहे.
एसबीआइ की शाखाएं खुली रहीं
हड़ताल के दिन एसबीआइ की शाखाएं सहित एटीएम खुली रही. अधिकारियों व कर्मचारियों ने सामान्य दिनों की तरह काम किया. हालांकि इन शाखाओं में भी ग्राहकों की संख्या कम रही. बैंकों में कामकाज नहीं होने से लोगों को परेशानी हुई. ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन व स्टेट सेक्टर बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के संयुक्त आह्वान पर राज्य के 4500 से अधिक शाखाओं में काम-काज ठप रही.
निजी बैंकों को कराया गया बंद
बैंक संगठनों ने निजी क्षेत्र के बैंक शाखाओं को बंद करा दिया. सुबह 10 बजे तक ये शाखाएं खुलीं. लेकिन, 12 बजते-बजते इन शाखाओं को बंद करा दिया गया. छिटपुट जगहों के एटीएम को छोड़ कर कई जगहों पर एटीएम खुले रहे. इससे आमलोगों को काफी राहत मिली. बिहार प्रदेश बैंक कर्मचारी नेता संजय तिवारी ने कहा कि देशव्यापी बैंक हड़ताल पूरी तरह से सफल रही. यह हड़ताल मुख्य रूप से श्रम विरोधी नीतियों व एसबीआइ के पांच सहयोगी बैंकों के कर्मचारियों की सेवा शर्तों के उल्लंघन को लेकर बुलायी गयी थी. गौरतलब है कि महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से शनिवार व रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement