सर्च कमेटी के आधर पर सरकार ने इन दाेनों को लोकायुक्त के पद के लिए चयन किया है. याचिका कर्ता मिथिलेश कुमार सिंह के वकील वरीय अधिवक्ता दीनू कुमार ने कहा कि पटना हाई कोर्ट की सर्च कमेटी की सिफारिश के इतर जस्टिस श्याम किशाेर शर्मा के नाम को तय किया गया. दूसरे केसी साहा के बारे में कहा कि वह बिहार लोक सेवा आयोग जैसी संविधानिक संस्था के अध्यक्ष रह चुके हैं.
ऐसे में उनकी नियुक्ति लोकायुक्त के पद पर नहीं हो सकती. सर्च कमेटी ने न्यायिक बैकग्राउंड से आने वाले एक एक लोकायुक्त के लिए जस्टिस मिहिर कुमार झज्ञ, जस्टिस जेएन सिंह और जस्टिस अखिलेश चंद्रा के नाम की अनुसंशा की थी.