18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर में पुलिस पर पथराव, लाठीचार्ज

दानापुर : दुकानदार राजू की निर्ममतापूर्वक पिटाई कर 40 हजार रुपये व सोने की चेन छीनने के मामले में आरोपित पुलिसवालों पर मामला नहीं दर्ज करने पर ग्रामीणों व परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने बुधवार को शाहपुर थाने के शिवाला -नौबतपुर मुख्य मार्ग को दरियापुर में सुबह आठ बजे से टायर जला कर जाम […]

दानापुर : दुकानदार राजू की निर्ममतापूर्वक पिटाई कर 40 हजार रुपये व सोने की चेन छीनने के मामले में आरोपित पुलिसवालों पर मामला नहीं दर्ज करने पर ग्रामीणों व परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने बुधवार को शाहपुर थाने के शिवाला -नौबतपुर मुख्य मार्ग को दरियापुर में सुबह आठ बजे से टायर जला कर जाम कर दिया. जाम कर रहे लोग पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे़
जाम की सूचना पाकर कार्यपालक दंडाधिकारी भुनेश्वर प्रसाद, डीएसपी राजेश कुमार , शाहपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय , दानापुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह व बिहटा थानाध्यक्ष राज बिंदु प्रसाद काफी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों का समझाने का प्रयास किया, पर लोग नहीं माने. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खरीदा. इसमें जख्मी राजू की पत्नी रिंकी देवी व उसकी ननद निभा देवी जख्मी हो गयीं. वहीं, पथराव में एएसआइ श्याम किशोर यादव समेत दो सिपाही घायल हो गये.
पुलिस सख्ती दिखाने पर लोग दोपहर एक बजे सड़क पर से हटे़ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने महिलाओं को खदेड़ कर पीटा और कई घर के दरवाजे भी तोड़ दिये. गांव में तनाव व्याप्त है़ पुलिस कैंप कर रही है़ कार्यपालक दंडाधिकारी भुनेश्वर प्रसाद ने बताया कि जाम कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव किया, तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया है़ उन्होंने बताया कि पथराव में एक एएसआइ समेत दो सिपाही जख्मी हो गये है़ं इधर, डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि जख्मी राजू के भाई के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है़
क्या है मामला
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों व परिजनों ने बताया कि शाहपुर थाने के दरियापुर निवासी शंकर साव का 28 वर्षीय पुत्र राजू पिछले एक जनवरी की शाम करीब पांच बजे शिवाला मोड़ स्थित अपनी खल्ली -चुन्नी की दुकान बंद कर बाइक से दानापुर गया था ़ दानापुर से बाइक से घर लौटने दौरान भगवतीपुर में किसी को धक्का लगा गया था़ इसी को लेकर शाहपुर पुलिस के गश्ती दल ने राजू को पकड़ लिया था और जम कर पिटाई की थी.
पुलिसवालों ने बंदूक के कुंदे से उसके सिर पर वार कर जख्मी कर दिया और 40 हजार रुपये व गले से सोने की चेन छीन ली. देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे जख्मी राजू को घर के पास पुलिस छोड़ कर भाग गयी थी. जख्मी राजू को दानापुर व बिहटा के निजी अस्पताल में इलाज कराया गया़ जहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए पटना ले जाने को कहा़ जख्मी राजू को बोरिंग रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है़
जहां पर जख्मी राजू कोमा में चल गया है़ जख्मी राजू की पत्नी रिंकी व भाई रंजन ने बताया कि दो जनवरी से चार जनवरी तक थाना में मामला दर्ज कराने गये, तो पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें