21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खानकाह से पवित्र कदम-ए-रसूल गायब

पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के पीर दमरिया स्थित खानकाह में प्राचीन पवित्र कदम-ए-रसूल बॉक्स से गायब मिला है. दरअसल हजरत सैयद शाह जैनूल अबादीन उर्फ पीरदमरिया शाह के सालाना उर्स पर धार्मिक आयोजन हो रहा था. इसी क्रम में शाम की नमाज के बाद जायरीनों को पत्थर पर अंकित कदम-ए-रसूल की जियारत करानी […]

पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के पीर दमरिया स्थित खानकाह में प्राचीन पवित्र कदम-ए-रसूल बॉक्स से गायब मिला है. दरअसल हजरत सैयद शाह जैनूल अबादीन उर्फ पीरदमरिया शाह के सालाना उर्स पर धार्मिक आयोजन हो रहा था. इसी क्रम में शाम की नमाज के बाद जायरीनों को पत्थर पर अंकित कदम-ए-रसूल की जियारत करानी थी, इसके लिए जब अलमारी में रखे बॉक्स खोला गया, तो उसमें से पत्थर पर अंकित मोहम्मद साहिब के कदम-ए-रसूल (पदचिह्न) गायब मिले.
केयर टेकर करते थे देखभाल : स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग 400 से भी अधिक पुरानी खानकाह वक्फ बोर्ड के अधीन चलता था. इसके लिए एक केयर टेकर था़ बुधवार को आयोजित उर्स में शाम जायरीनों में दर्शन के लिए कदम-ए-रसूल निकालने के लिए बॉक्स खोला गया, तो उसमें कदम-ए-रसूल नहीं था. इसके बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया. हंगामा की स्थिति बनने लगी. इसके बाद उर्स में शामिल जायरीनों ने मालसलामी थाना को सूचना दी.
सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि अभी तफतीश चल रही है.इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस को दिये आवेदन में कहा गया है कि लगभग 1400 वर्ष प्राचीन कदम-ए-रसूल यहां 400 साल से है. उर्स के समय जिसकी जियारत करायी जाती है.
अतिक्रमण मुक्त कराये प्रशासन:
इधर, कदम-ए-रसूल की गायब होने की घटना के बाद लोगों में आक्रोश कायम है. खानकाह मुनएमिया मीतन घाट दरगाह शरीफ सज्जादननशीन सैयद शाह शमीमद्दीन मुनएमी ने कहा कि जो सामान गायब हुआ है, उसे प्रशासन खोजबीन कर उसी जगह रखे. गद्दनशीं ने खानकाह की जमीन से अतिक्रमणमुक्त कराने व सूफी सर्किट के तहत विकसित करने की मांग सरकार से की. खानकाह फैयाजिया सिमली प्रवक्ता रिजवी ने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें