25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 और अपार्टमेंटों पर निगरानी केस दर्ज

पटना: बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर निर्माणाधीन या निर्मित अपार्टमेंटों के स्थल निरीक्षण, निगरानी केस और निगरानी कोर्ट में सुनवाई की प्रक्रिया जारी है. नूतन राजधानी व बांकीपुर अंचल के 25 और अपार्टमेंटों पर निगरानी केस दर्ज किया गया है. ये पीआरडीए के भूखंड या निजी भूखंड पर नक्शा विचलन कर बनाये जा रहे हैं. […]

पटना: बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर निर्माणाधीन या निर्मित अपार्टमेंटों के स्थल निरीक्षण, निगरानी केस और निगरानी कोर्ट में सुनवाई की प्रक्रिया जारी है. नूतन राजधानी व बांकीपुर अंचल के 25 और अपार्टमेंटों पर निगरानी केस दर्ज किया गया है. ये पीआरडीए के भूखंड या निजी भूखंड पर नक्शा विचलन कर बनाये जा रहे हैं. इन अपार्टमेंटों पर रोक लगाते हुए केस दर्ज हो गया है.

नगर आयुक्त कुलदीप नारायण ने बताया कि अवैध निर्माण की जांच के लिए छह टीमें बनायी गयी हैं, जो लगातार चिह्न्ति किये गये अवैध अपार्टमेंटों का स्थल निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट दे रही है. इसके आधार पर ही निगरानी वाद केस दर्ज किया जा रहा है. शुक्रवार को दर्ज किये मामलों में 12 अपार्टमेंट नूतन राजधानी और 13 अपार्टमेंट बांकीपुर अंचल में स्थित हैं. बांकीपुर अंचल क्षेत्र के सभी अपार्टमेंट पीआरडीए के भूखंड पर हैं, जिन्हें लीज पर आवंटित किया गया है. लीज-डीड का उल्लंघन करते हुए बिल्डर से अनुबंध किया गया और निगम से एनओसी लिये बिना अपार्टमेंट बनाना शुरू कर दिया. इस आरोप में निगरानीवाद का केस दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि पूर्व में भी निगम क्षेत्र के 141 अपार्टमेंटों पर निगरानी वाद का केस दर्ज है. सभी मामलों की सुनवाई जारी है.

इनमें से अब तक 50 प्रतिशत केस में बिल्डर या भू-स्वामी उपस्थित हुए हैं, शेष में भू-स्वामी उपस्थित नहीं हुए. नगर आयुक्त ने बताया कि गंगा सुरक्षा बांध के उत्तर बने नौ अपार्टमेंटों पर केस दर्ज था, जिनमें दो अपार्टमेंटों पर आदेश जारी कर दिया गया, शेष सात अपार्टमेंटों पर अगले एक सप्ताह के अंदर डिसीजन कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें