पटना: आइजीआइएमएस के तीसरे सत्र में नामांकन की अनुमति पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. कुछ दिन पहले एमसीआइ की टीम ने आइजीआइएमएस का निरीक्षण किया था. सूत्रों की मानें, तो टीम संतुष्ट नजर नहीं आ रही है. शिक्षकों की कमी सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है. संस्थान में चलनेवाले चर्म रोग, मनोरोग, शिशु विभाग, स्त्री विभाग सहित कई अन्य विभागों में लगभग 12 से अधिक शिक्षकों की कमी है. एमसीआइ ने जो रिपोर्ट भेजी है, उसमें शिक्षकों को अहम मुद्दा बनाया है.
कब तक होगी नियुक्ति
रिपोर्ट में शिक्षकों की कमी पूरी करने को लेकर स्पष्टीकरण अस्पताल प्रशासन से मांगा गया है. साथ ही नियुक्ति प्रक्रिया में क्या परेशानी हो रही, इस पर एक माह के भीतर पूरी रिपोर्ट एमसीआइ को भेजने को कहा गया है.
16 मई को भेजी रिपोर्ट
आइजीआइएमएस में 12 व 13 मार्च को एमसीआइ की टीम ने निरीक्षण किया. 16 मई को संस्थान प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी थी, जिसमें साफ शब्दों में लिखा गया है कि मेडिकल कॉलेज में कई कमियां हैं, जिनमें संकाय सदस्यों व सीनियर रेजिडेंटों की कमी परेशानी करनेवाली है.