Advertisement
छोटे भाई की गोली मार कर हत्या
बड़े भाई व पिता समेत सात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज मसौढ़ी : धनरूआ थाना के सीरिया गांव में मंगलवार की सुबह वर्चस्व की लड़ाई में बड़े भाई ने अपने 25वर्षीय छोटे भाई की गोली मार हत्या कर दी. इस संबंध में मृतक नागेश्वर बिंद की पत्नी संयोगा देवी ने अपने जेठ कुणाल बिंद, जेठानी सगुनी […]
बड़े भाई व पिता समेत सात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के सीरिया गांव में मंगलवार की सुबह वर्चस्व की लड़ाई में बड़े भाई ने अपने 25वर्षीय छोटे भाई की गोली मार हत्या कर दी. इस संबंध में मृतक नागेश्वर बिंद की पत्नी संयोगा देवी ने अपने जेठ कुणाल बिंद, जेठानी सगुनी देवी, ससुर दयानंद बिंद, कुणाल का साला गुलरिया बिगहा के छोटे बिंद व उसी गांव के प्रतीम बिंद, सीरिया के मंझौल बिंद व डुल्लू बिंद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है़ घटना का कारण मामूली विवाद बताया जाता है़
नागेश्वर की पत्नी है गर्भवती : धनरूआ थाना के सीरिया गांव के नागेश्वर बिंद की शादी तीन साल पूर्व ही चकनियामत गांव में हुई थी़ उसे दो साल का पुत्र आदित्य कुमार है़ उसकी पत्नी फिलहाल गर्भवती है़
पति की मौत के बाद वह दहाड़ मार कर रो रही थी. जेठ के हाथों ही अपने सुहाग को खो देने का दर्द उसके लिए नासूर बन चुका था. खबर पाकर उसके मायके से पहुंचे लोग उसे ढांढस बंधानेका प्रयास कर रहे थे, लेकिन वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी. पास में ही उसका दो साल का पुत्र गुमसुम खड़ा था.
वह अपने पिता की के माजरे को नहीं समझ पा रहा था. उसे क्या मालूम था कि खेल-खेल में उसके चाचा की नाद के पानी में डाला गया उसका हाथ उसके पिता की हत्या का कारण बन जायेगा.
क्या कहना है पुलिस का : धनरूआ थाना अध्यक्ष लाल मोहन सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल सभी आरोपित घर से फरार हैं. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
दो वर्षीय बच्चे की गलती से पनपा विवाद
जानकारी के मुताबिक नागेश्वर बिंद व उसके बड़े भाई कुणाल बिंद के बीच पूर्व में ही संपत्ति का बंटबारा हो चुका था ़ नागेश्वर बिंद के साथ उसकी मां चिंता देवी व कुणाल के साथ उसके पिता दयानंद बिंद रहते थे
बीते सोमवार की शाम नागेश्वर का दो वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार कुणाल के पशु खिलाने की नाद के पानी में हाथ डाल दिया़ इसी को लेकर नागेश्वर व कुणाल के बीच बकझक हो गयी. हालांकि , कुछ देर बाद मामला शांत हो गया़ इधर, मंगलवार की सुबह कुणाल ने नागेश्वर को सोमवार को हुए विवाद को लेकर ललकारा़
ललकार सुन नागेश्वर भी लाठी लेकर घर से निकला़ उसके घर से निकलते ही कुणाल ने उसे गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस नागेश्वर को अस्पताल ले गयी, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घाेषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया़ इधर, नागेश्वरकी पत्नी संयोगा देवी ने ससुर पर अपने बड़े पुत्र कुणाल को उसके पति को गोली मारने के लिए उकसाने का आरोप लगाया .
बताया जाता है कि कुणाल का साला छोटे बिंद भी बीते सोमवार से ही कुणाल के घर पर आया हुआ था . इस बीच पुलिस ने बताया कि सभी नामजद आरोपित फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement