पटना सिटी: दीदारगंज पुलिस ने एक मल्टीनेशनल कंपनी के गोदाम से लोहे के टावर व चैनल सहित अन्य उपकरण चोरी कर बेचते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जब्त किये गये उपकरणों की कीमत करीब दस लाख रुपये आंकी गयी है. पुलिस इस मामले में अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रही है.
दीदारगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ी पुल के पास मल्टीनेशनल कंपनी का गोदाम है. गुरुवार को चार लोग काफी मात्र लोहे के उपकरण गोदाम से गायब कर ट्रक पर लोड कर समीप के ही कबाड़ी के यहां बेचने के लिए पहुंचे थे. पुलिस को भी इस बात की खबर मिल गयी. दारोगा अंगद पासवान ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर माल को जब्त कर तीन लोगों को पकड़ कर जब पूछताछ की, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. छापेमारी के दौरान एक युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा.
प्रभारी थानाध्यक्ष बलराम पासवान ने बताया कि इस मामले में पप्पू कुमार, ट्रकचालक रामदेव कुमार (फतेहजामपुर ) व यूपी निवासी रहमान खान को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गये लोगों के बयान इस बात का पता चला है कि इससे पूर्व भी इन लोगों ने गोदाम से चोरी कर माल बेचने का काम किया था. घटना की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी गयी है.
पुलिस ने बताया कि व्यावसायिक गोदामवाले क्षेत्र में ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो गोदामों से माल चोरी कर पटना के अलावा आसपास के इलाकों में बेचने का काम करता है. कई बार पकड़े जाने के भय से दूसरे जिलों में जाकर माल को बेच देता है. पकड़े लोगों ने पुलिस के समक्ष दिये बयान में आधा दर्जन से अधिक लोगों का नाम व पते की जानकारी दी है,जो खासतौर पर गोदामों से चोरी करते हैं. अगमकुआं थाना क्षेत्र में विगत दिनों हुई चोरी के मामले में पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है.