18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक की गोली मार हत्या

संपत्ति विवाद. आंख, पेट व सीने में लगीं गोलियां, चचेरा भाई गिरफ्तार पटना : मधु उर्फ मधुसूदन उर्फ मधेश्वर प्रसाद (52) की राजा पुल के गेट नंबर 21 के पास गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मधु को दाहिने आंख, पेट और सीने में गोली मारी गयी है. घटना को रविवार की रात 10.15 […]

संपत्ति विवाद. आंख, पेट व सीने में लगीं गोलियां, चचेरा भाई गिरफ्तार
पटना : मधु उर्फ मधुसूदन उर्फ मधेश्वर प्रसाद (52) की राजा पुल के गेट नंबर 21 के पास गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मधु को दाहिने आंख, पेट और सीने में गोली मारी गयी है. घटना को रविवार की रात 10.15 बजे तब अंजाम दिया गया, जब मधु अपने बैठका से निकल कर घर जा रहे थे.
वे बाइक से थे, जबकि हमलावर पैदल पहुंचे और हत्या करने के बाद भाग गये. इस मामले में मृतक के छोटे भाई जीवराज प्रसाद ने अपने चचेरे भाई व स्थानीय वार्ड पार्षद के पति प्रमोद समेत दो अज्ञात के खिलाफ बुद्धा कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया है.
दानापुर में थे शिक्षक
दरअसल वार्ड नंबर 23 की पार्षद प्रभा दवी के पति प्रमोद और मधु के बीच जमीन विवाद चल रहा था. यह विवाद छह बीघा पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर है. मामला कोर्ट में चल रहा है.
एक माह पहले दोनों में इसे लेकर बहस भी हुई थी. तभी से अंदरखाने मामला गरम चल रहा था. दानापुर में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात मुध का राजापुर पुल के गेट नंबर 21 के पास अपना बैठका है. अंदर गैराज है, जो भाड़े पर चलता है. वहीं पर खुला प्लाॅट भी है. वहां पर पहले ईंट-भट्ठा भी था. तभी से यह जमीन ‘भट्ठा पर’ के नाम से फेमस है.
करोड़ाें की है संपत्ति
करोड़ों की पैतृक संपति के मालिक मुध और उनका छोटा भाई जीवराज रविवार की रात बैठका पर थे. इस दौरान दोनों ने काफी देर तक आपस में बातचीत की. इसके बाद मधु बाइक तथा जीवराज कार से घर जा रहे थे. तभी मधु के साथ वारदात हुई. घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन मिला है. उसकी सीडीआर निकाली जा रही है.
यह है मामला
बैठका के सामने मुख्य सड़क से 50 कदम पहले अचानक से तीन हमलावर आये और मधु पर हमला बोल दिया. उन पर सामने से और करीब से उन्हें तीन गोलियां मारी गयीं. इनमें से एक दाहिने आंख में एक गोली सीने में और एक पेट में लगी.
घटना के बाद पीछे से कार से आ रहे जीवराज हमलावरों के चले जाने पर आनन-फानन में घर पहुंचे और परिवार के लोगों को जानकारी दी. परिजन उनको पीएमसीएच ले गये, लेकिन मधुसूदन प्रसाद को बचाया नहीं जा सका. घटना की सूचना 11.30 बजे बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
चश्मदीद गवाह हैं जीवराज
इस हत्याकांड के चश्मदीद गवाह छोटे भाई जीवराज हैं. उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि उनकी आंखों के सामने चचेरे भाई प्रमोद और उनके दो साथी असलहे लेकर पैदल आये तथा मधु पर हमला बोल दिया.
घटना को अंजाम देने के बाद वे सब पैदल ही भाग गये, लेकिन यकीन है कि हमलावर घटनास्थल से दूर अपनी गाड़ी लगाये थे, इसलिए तुरंत ही वहां से भाग गये. उन्होंने प्रमोद को पहचाने की बात कही है. इसी आधार पर विशाल गंगा अपार्टमेंट, आनंदपुरी में रहनेवाले पार्षदपति प्रमोद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
संतोष हत्याकांड पर नजर
पुलिस इस मामले में बड़ा प्राॅपर्टी विवाद देख रही है. यहां बता दें कि एक साल पहले राजापुर पुल पर सरकारी स्कूल के पास संतोष कुमार की हत्या हुई थी. वह सपा नेता था और तेजी से उभर रहा था. उसने हत्या से पहले सीजीएम के कोर्ट में बयान दर्ज कराया था कि उसे मधु उर्फ मधुसूदन से खतरा है.
ये लोग जमीन विवाद को लेकर कभी भी उसकी हत्या करा सकते हैं. इसके कुछ दिनों के बाद ही राजापुर पुल पर दुर्गेश शर्मा और उसके शूटरों ने संतोष की हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के अनुसार जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा.
मृतक के खिलाफ दर्ज हैं सात अापराधिक मामले
मूल रूप से राजापुर पुल के गेट नंबर 31 के रहनेवाले मधु प्रसाद कुल सात भाइयों में पांचवें नंबर पर थे. चार भाई क्रमश: पुणेश्वर सिंह, ज्ञानेश्वर सिंह, दिनेश्वर प्रसाद व राजेश्वर प्रसाद की पहले ही मौत हो चुकी है.
इनके अलावा अखिलेश प्रसाद व जीवराज प्रसाद हैं. यहां बता दें कि मधु प्रसाद अपने भाई जीवराज के साथ मिल कर अपने मकान में देवता बालिका हाइस्कूल चलाते थे और ऊपर के फ्लोर पर रहते थे. यूं तो मधु दानापुर सरकार स्कूल में अध्यापक थे, लेकिन पुलिस के मुताबिक वे अपराधिक प्रवृति के थे. उनके खिलाफ 1985 से लेकर 1988 के बीच में एसकेपुरी थाने में कुल सात आपराधिक मामले दर्ज हैं.
इनमें हत्या, लूट, अपहरण शामिल हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ मासिक डोजियर भी खोला था. फिलहाल के दिनों में उन पर कोई एफआइआर दर्ज नहीं हुई थी. मृतक के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा मनीष कुमार कोलकाता से एमबीबीएस कर रहा है, जबकि छोटा बेटा आशीष पटना में ग्रेजुएशन का छात्र है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें