21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर डीएम मौन

पटना : स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मसले पर स्कूल प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक गंभीर नहीं है. क्रिसमस व न्यू इयर की छुट्टियों के बाद सोमवार को जब प्राइवेट स्कूल दोबारा खुले, तो उसी स्तर पर लापरवाही देखने को मिली. ठंड को देखते हुए डीएम के आदेश पर पहले दिन स्कूल खुलने का […]

पटना : स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मसले पर स्कूल प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक गंभीर नहीं है. क्रिसमस व न्यू इयर की छुट्टियों के बाद सोमवार को जब प्राइवेट स्कूल दोबारा खुले, तो उसी स्तर पर लापरवाही देखने को मिली.
ठंड को देखते हुए डीएम के आदेश पर पहले दिन स्कूल खुलने का समय तो बदला रहा, लेकिन छुट्टी के दौरान परिसर के बाहर बेतरतीब ढंग से खड़े स्कूली वाहन व सड़क क्रॉस करते बच्चे दिखे. इस दौरान गेट पर स्कूल प्रशासन की उपस्थिति भी नदारद रही.
माउंट कार्मेल के पास सड़क पर लगा जाम : सोमवार को स्कूल खुलते ही शहर के मुख्य सड़कों पर फिर जाम की स्थिति बन गयी. दोपहर में माउंट कार्मेल स्कूल के बाहर मेन रोड पर स्कूली बस, ऑटो और स्कूली वैन लगे दिखे. इतना नहीं, पैदल चलनेवाले स्थानों पर भी स्कूल ऑटो को खड़ा कर दिया गया था. यह हाल माउंट कार्मेल हाइस्कूल के अलावा लोयेला और नॉट्रेडम एकेडमी के पास भी दिखा.
आये दिन स्कूल कैंपस के बाहर होती हैं लापरवाही
स्कूल की छुट्टी के बाद आये दिन स्कूल कैंपस के बाहर लापरवाही होती है. लेकिन, यह जानकारी न तो स्कूल प्रशासन तक जा पाती है और न ही अभिभावकों को मिल पाती है.
हाल में एसके पुरी पार्क के पास सेंट कैरेंस हाइस्कूल के क्लास थ्री के तीन बच्चे स्कूल वैन के ड्राइवर की लापरवाही के शिकार होते-होते बचे हैं. इस घटना के बाद लगभग आधे घंटे तक बच्चे सड़क पर खड़े रहे. ड्राइवर को डांट पड़ी और फिर खराब पड़ी उसी गाड़ी से बच्चों को घर तक छोड़ा गया. इसके बाद भी स्कूलों का ध्यान नहीं जा रहा है.
डीएम ने किया था रोक लगाने का वादा
पटना में अधिकांश स्कूलों का यही हाल है. छुट्टी के समय कैंपस के बजाय स्कूलों के गेट पर ही वाहनों को लगा दिया जाता है. वहीं पर बच्चे चढ़ते हैं. इससे बच्चों की सुरक्षा तो खतरे में तो है ही, ट्रैफिक व्यवस्था भी अस्त व्यस्त हो जाती है.
अगर स्कूल कंवियेंस को स्कूल कैंपस में लगाया जाये, तो काफी हद तक जाम की समस्याओं को दूर किया जा सकता है, वहीं बच्चे भी सुरक्षित रहेंगे. छुट्टी से पहले डीएम ने भी इस पर रोक लगाने की बात कही थी, लेकिन मामला अब तक एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सका है.
स्कूलों को भेजेंगे लेटर, डीएम से भी करेंगे आग्रह
कैंपस में ही स्कूल वाहन लगे, इसको लेकर सोमवार को एसोसिएशन की बैठक हुई. इस संबंध में मंगलवार काे तमाम स्कूलों को एक लेटर भेजा जायेगा. इसे लेकर डीएम से मंगलवार को मिलेंगे भी. उनसे कहा जायेगा कि स्कूल संचालक कैंपस में वाहनों को लगाने की व्यवस्था करें.
डीके सिंह, अध्यक्ष, बिहार राज्य प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें