जानीपुर थाने पर पथराव, लाठीचार्ज / फोटो संभावितआरोपित किशोर को छोड़ने की मांग कर रहे थे ग्रामीणमामले की होगी जांच : एसएसपीप्रतिनिधि , फुलवारीशरीफ 31 दिसंबर की रात संदिग्ध स्थिति दसवीं के छात्र पिंटू को पुलिस ने पकड़ कर थाना के हाजत ने बंद कर दिया़ मुरगियाचक निवासी अरविंद भगत का पुत्र पिंटू को छुड़ाने के लिए सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने नव वर्ष की शाम में थाना का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया़ ग्रामीण पिंटू का कसूर बताने और उसे छोड़ने का दवाब देते हुए पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी करने लगे़ इसी बीच कुछ लोगों ने थाने पर पथराव शुरू कर दिया़ मामले को बिगड़ता देख जानीपुर पुलिस ने ग्रामीणों पर जम कर लाठियां बरयायीं और खदेड़ दिया. इससे कई ग्रामीणों व महिलाओं को चोटें आयीं . लाठीचार्ज से गुस्साए ग्रामीणों ने जानीपुर बाजार में घंटों पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस के खिलाफ आक्रोशग्रामीणों में पुलिस द्वारा लाठियां बरसाने को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है़ ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस छात्र पिंटू को चोर बताने पर तुली हुई है, जबकि कहां और किसके यहां चोरी के आरोप में उसे पकड़ा गया है यह बता नहीं रही है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि मामले की जांच करायी जायेगी , जो भी दोषी होंगे , उनके खिलाफ कानूनी करवाई की जायेगी ़ वहीं, जानीपुर थानेदार सुदेह कुमार ने बताया कि पिंटू नामक युवक को गुरुवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में पकड़ा गया था ़ पुलिस इलाके में चोरी की हो रही घटनाओं को देखते हुए गश्त बढ़ा दी है, जिसके दौरान ही युवक पकड़ा गया ़ इसके अलावा पुलिस ने जुआ के अड्डे से दो अन्य युवकों को भी गिरफ्तार कर करवाई में जुटी है़
जानीपुर थाने पर पथराव, लाठीचार्ज / फोटो संभावित
जानीपुर थाने पर पथराव, लाठीचार्ज / फोटो संभावितआरोपित किशोर को छोड़ने की मांग कर रहे थे ग्रामीणमामले की होगी जांच : एसएसपीप्रतिनिधि , फुलवारीशरीफ 31 दिसंबर की रात संदिग्ध स्थिति दसवीं के छात्र पिंटू को पुलिस ने पकड़ कर थाना के हाजत ने बंद कर दिया़ मुरगियाचक निवासी अरविंद भगत का पुत्र पिंटू को छुड़ाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement