18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संभावनाओं का नया साल : तेज प्रताप

पटना : स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि वर्ष 2015 खत्म हो रहा है. नयी संभावनाओं के साथ नया साल आने को है. खत्म हो रहे 2015 में राजनीति के क्षेत्र में बड़ी- बड़ी घटनाएं हुईं, लेकिन मानवता के लिए 2015 का विशेष महत्व रहेगा. उन्होंने कहा है कि हम बात करते […]

पटना : स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि वर्ष 2015 खत्म हो रहा है. नयी संभावनाओं के साथ नया साल आने को है. खत्म हो रहे 2015 में राजनीति के क्षेत्र में बड़ी- बड़ी घटनाएं हुईं, लेकिन मानवता के लिए 2015 का विशेष महत्व रहेगा. उन्होंने कहा है कि हम बात करते हैं पर्यावरण प्रदूषण कि जो हमारे लिए बहुत बड़ा खतरा है.
कहावत है कि मां का दूध और धरती की हवा व पानी ही शुद्ध है, पर भारत में आज हवा और पानी सबसे ज्यादा प्रदूषित है. यह समस्या क्यों उत्पन्न हुई? केवल कायदे कानून बनाकर इसे गंभीर समस्या का निवारण मुश्किल है. जहां तक जलवायु परिवर्तन का प्रश्न है, तो हम प्रकृति से जुड़कर ही अपने पर्यावरण की रक्षा कर सकेंगे. भारतीय दर्शन में पर्यावरण का विशेष महत्व है. पर्यावरण विज्ञान भले ही बीसवीं सदी की बात हो, पर हमारे वेद, आरण्यक, उपनिषदों में इसकी सम्यक चर्चा है.
उन्होंने कहा कि हम भारतीयों की एक खास कमजोरी है, हम अपने छोटे- छोटे स्वार्थो के कारण व्यापक हितों की अक्सर अनदेखी करते हैं. जिसकी बड़ी कीमत समाज को चुकानी पड़ती है.
बिगड़ता हुआ पर्यावरण हमारे विनाश का कारण बन सकती है. इस समस्या पर निश्चित विजय पाने के लिए इमानदार चिंतन और संकल्प शक्ति की आवश्कता है. यदि इस मामले में सब कुछ ऐसे ही चलता रहा तो 2016 के अंत में हमारी स्थिति बेहतर होने के बजाये और बदतर होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें