सरस मेले में मंत्री ने गोद लेने की प्रक्रिया की दी जानकारी संवाददाता, पटनाबच्चे सभी प्यारे होते हैं. उन्हें माता-पिता के प्यार और साथ की जरूरत होती है. पर, समाज में कई बच्चे ऐसे भी हैं, जो जिन्हें अपने माता-पिता का साथ नसीब नहीं है. ऐसे में सरकार द्वारा इन बच्चों के गोद देने की व्यवस्था की गयी है. इसके तहत नि:संतान दंपती इन बच्चों को कानूनी रूप से अपना सकते हैं. ये बातें समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने कहीं. वे गुरूवार को सरस मेले में लोगों को बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया के बारे में बता रही थीं. उन्होंने हाल में विदेशाी दंपती द्वारा पांच नि:शक्त बेटियों को गोद लिये जाने के बारे में जानकारी दी. साथ ही उसके लिए उन्हें बधाई दी. कहा जब हमारी बेटियों को दूर देश से लोग अपना रहे हैं, तो हमें भी इसके लिए आगे आना होगा, ताकि इन बच्चों को मां-बाप का साथ मिल सके. फ्लोरिडा के दंपती क्रेग इडवर्ड फ्रेजर एवं कार्ली रे फ्रेजर ने कहा कि मिनाक्षी को गोद लेकर वे बहुत खुश हैं. साथ ही मोडेस्टो के दंपती को भी मंत्री ने बधाई दी. मौके पर समाज कल्याण विभाग के निदेशक इमामुद्दीन अहमद, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक पूनम, विवेक व ब्रजेश कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सरस मेले में मंत्री ने गोद लेने की प्रक्रिया की दी जानकारी
सरस मेले में मंत्री ने गोद लेने की प्रक्रिया की दी जानकारी संवाददाता, पटनाबच्चे सभी प्यारे होते हैं. उन्हें माता-पिता के प्यार और साथ की जरूरत होती है. पर, समाज में कई बच्चे ऐसे भी हैं, जो जिन्हें अपने माता-पिता का साथ नसीब नहीं है. ऐसे में सरकार द्वारा इन बच्चों के गोद देने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement