आज रात का सीन बना ले…लाइफ रिपोर्टर पटनाचार बज गये, लेकिन पार्टी अभी बाकी है…., डीजे वाले बाबू जरा गाना बजा दे…, अभी तो पार्टी शुरू हुई है…, चार बोतल वोडका काम मेरा रोज का…, हफ्ते में चार शनिवार होने चाहिए…, आज रात का सीन बना ले….ऐसे कई धमाकेदार गाने पर मानो पूरा पटना झूम रहा था. जैसे-जैसे डीजे की म्युजिक भले ही अप एंड डाउन हो रही थी, लेकिन लोगों की मस्ती बढ़ते जा रही थी. हर कोई न्यू इयर का जश्न मनाने के लिए फूल टू मस्ती कर रहा था. डांस, मस्ती और हंगामा वाली शाम पूरे पटना में देखने को मिली. यह धमाका गुरुवार को 31 दिसंबर की शाम शहर के कई होटल और रेस्तरां में देखने को मिली. जहां लोग नये साल का काउंटडाउन करते हुए जश्न मना रहे थे. इस मौके पर लोग अपने बाकी कामों को भूल झूम-नाच रहे थे. ऐसे में डीजे वाले भइया भी लोगों को एक्साइटेड करने के लिए कई दमदार गाने बजा कर लोगों की मस्ती को दोगूनी कर रहे थे. 12 बजते झूम उठा पटनावैसे, तो शाम होते होटल मौर्या, होटल कौटिल्य, होटल पनाश, होटल क्लार्क इन, होटल आइरीश, होटल बुद्धा हेरिटज जैसे कई होटलों में पार्टी चल रही थी. इस दौरान कोई कई लोग अपने पेयर, फैमिली और फ्रेंड्स के साथ पार्टी में शामिल हो रहे थे. ज्यादातर होटलों में शाम 8 बजे से मस्ती बढ़ने लगी. ऐसे में जैसे-जैसे शाम ढलते गयी, लोग नये साल के जश्न में डूब गये थे. 10 बजे के बाद लोगों को 12 बजने का इंतजार था. इस दौरान हर जगह लोग एंज्वाय कर रहे थे. देखते-देखते घरी की सुई 12 पर गयी और मानो पूरा पटना झूम उठा. डांस मस्ती के साथ लोग एक दूसरे को न्यू इयर विश करने लगे. साथ में नये साल का गाना भी बज रहा था. लोग हैप्पी न्यू इयर, हैप्पी न्यू इयर 2015 कह कर चिल्ला रहे थे.
BREAKING NEWS
आज रात का सीन बना ले…
आज रात का सीन बना ले…लाइफ रिपोर्टर पटनाचार बज गये, लेकिन पार्टी अभी बाकी है…., डीजे वाले बाबू जरा गाना बजा दे…, अभी तो पार्टी शुरू हुई है…, चार बोतल वोडका काम मेरा रोज का…, हफ्ते में चार शनिवार होने चाहिए…, आज रात का सीन बना ले….ऐसे कई धमाकेदार गाने पर मानो पूरा पटना झूम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement