18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में कई विभागों में होंगे कई महत्वपूर्ण काम

नये साल में कई विभागों में हाेंगे कई महत्वपूर्ण कामसंवाददाता, पटनानये साल में राज्य सरकार के कई विभागों में कई महत्वपूर्ण काम होंगे. जो आम लोगों के जीन से जुड़ा होगा. विभागों में मुख्यमंत्री के निश्चय को पूरा करने के लिए सभी उपाय किये जा रहे हैं. विभागों को पांच साल में काम करने के […]

नये साल में कई विभागों में हाेंगे कई महत्वपूर्ण कामसंवाददाता, पटनानये साल में राज्य सरकार के कई विभागों में कई महत्वपूर्ण काम होंगे. जो आम लोगों के जीन से जुड़ा होगा. विभागों में मुख्यमंत्री के निश्चय को पूरा करने के लिए सभी उपाय किये जा रहे हैं. विभागों को पांच साल में काम करने के साथ ही एक साल में काम करने का लक्ष्य दिया गया है. विभागों से मिली जानकारी के अनुसार :खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को नये साल में राशन दुकानों से लोगों को चीनी देने और राशन कार्ड का कंप्यूटराइजेशन करने का लक्ष्य दिया गया है. विभागीय अधिकारी ने बताया कि नये साल में खाद्य सुरक्षा कानून के तहत शत-प्रतिशत लाभुकों को राशन, किराेसिन और चीनी देने के लक्ष्य को पूरा किया जायेगा. इसके लिए राशन दुकानों तक जीपीएस प्रणाली से युक्त ट्रकों से राशन पहुंचाने के लिए डोर स्टेप डिलेवरी शुरू करने के शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जायेगा. सहकारिता विभाग ने नये साल में किसानों से धान की खरीद का शत-प्रतिशत प्राप्त करने के साथ धान के अलावा अन्य फसलों की खरीद शुरू करेगा. विभाग जिला स्तर तक सहकारिता बैंकों के शाखा का विस्तार और बैंक के वेकैंसी को भरा जायेगा. पशु एवं मत्स्य संसाधान विभाग ने नये साल में जहां पशुओं में टीकाकरण, नगर पंचायत स्तर तक सुधा दूध के बिक्री शुरू करने, राज्य के बेरोजगारों को के लिए मिनी डेयरी की योजना शुरू करने, गरीबों में जिविका के माध्यम से बकरी, मुर्गा बांटने और महादलितों को आर्थिक रूप से बेहतर बनाने के लिए सुअर पालन योजना शुरू करेगा. कृषि विभाग ने राज्य भर में किसानों के उपज को बेचने के लिए बाजार का इंतजाम करेगा. विभाग राज्य के सभी बाजार समितियों में नये सिरे से निजी और सरकारी भागीदारी में शुरू करने की योजना बनायी है. इसके लिए सर्वेक्षण का काम किया जा रहा है. नये साल में सिंचाई के लिए अलग से बिजली का इंतजाम और किसानों मिट्टी जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही अन्य कृषि तकनीक पहुंचायेगा. आपदा प्रबंधन विभाग जिला स्तर पर भूकंपरोधी मकाना बनाने में तकनीकी सहयोग देने के लिए इंजीनियर की नियुक्त करेगा. नये साल के पहली ही तिमाही में 47 एंबुलेंस खरीद कर लोगों को आपदा की स्थित में मदद पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करेगा. सभी अति बाढ़ प्रवण 28 जिलों में आपदा प्रबंधन पदाधिकारी की नियुक्ति हाेगी. वहीं गांव के स्तर तक आपदा से बचाव के लिए लोगों में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें