Advertisement
पटना धूम्रपानमुक्त शहर
सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करते कोई दिखा, तो जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 0612- 2219234 व 2219810 कर सकते हैं शिकायत पटना : डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बुधवार को तंबाकू नियंत्रण अधिनियम को सख्ती से लागू करने को लेकर सीड संस्था के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम ने पटना शहर को […]
सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करते कोई दिखा, तो जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 0612- 2219234 व 2219810 कर सकते हैं शिकायत
पटना : डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बुधवार को तंबाकू नियंत्रण अधिनियम को सख्ती से लागू करने को लेकर सीड संस्था के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम ने पटना शहर को धूम्रपानमुक्त घोषित किया.
सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान रोकने के लिए धावा दल भी गठित किया गया है, जो जनवरी के प्रथम सप्ताह से छापेमारी करेगा. साथ ही गार्डिनर हॉस्पितल में काउंसेलिंग सेंटर भी बनाया जायेगा. डीएम ने कहा कि शहर में बड़े और रंगीन होर्डिंग लगाने पर भी प्रतिबंध लगाया है. सभी सरकारी कार्यालय में अनिवार्य रूप से धूम्रपान छोड़ने से संबंधित सूचना पट्ट लगाया जायेगा.
समाहरणालय के सभी प्रभारी पदाधिकारी को प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है कि उनके कार्यालय में धूम्रपान नहीं हो रहा है.
अस्पतालों में तंबाकू नियंत्रण अधिनियम के प्रावधानों का पालन करने का निर्देश देते हुए सिविल सर्जन को प्रतिवदेन देने को कहा गया है. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कोटपा-03 के तहत दंड देने का शक्ति प्रदान किया गया है. 30 कमरों से अधिक होटलों में धूम्रपान जोन चिह्नित करने का भी निर्देश दिया गया है.
सभी आलाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया है कि सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चति करें. डीएम ने लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान का मामला हो, तो तत्काल नियंत्रण कक्ष के नंबर 0612- 2219234 व 2219810 परशिकायत करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement