25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये लुक में दिखेगा तख्त साहिब

पटना सिटी : सिखों के दशमें गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी, 2017 को आयोजित होनेवाले 350 वें प्रकाशोत्सव को लेकर विकास कार्य चल रहा है. शताब्दी गुरुपर्व आरंभ होने से पहले विकास कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य कराया जा रहा है. कार्य […]

पटना सिटी : सिखों के दशमें गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी, 2017 को आयोजित होनेवाले 350 वें प्रकाशोत्सव को लेकर विकास कार्य चल रहा है. शताब्दी गुरुपर्व आरंभ होने से पहले विकास कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य कराया जा रहा है.
कार्य पूर्ण होने के बाद तख्त साहिब का बाहरी हिस्सा नये लुक में दिखेगा.चल रहे विकास कार्य के क्रम में तख्त साहिब के अंदर में भूमिगत पार्किंग के निर्माण कार्य व संगत के लिए रिहायशी कमरों का निर्माण कार्य चल रहा है, जो शताब्दी प्रकाशोत्सव से पहले पूरा हो जायेगा. शताब्दी गुरुपर्व कमेटी के चेयरमैन व सदस्य गुरेंद्रपाल सिंह व कमेटी के उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया कि विकास कार्य के लिए कार सेवा वाले संतों के सहयोग से कार्य चल रहा है. संगत को किसी तरह की परेशानी हो इसका ध्यान रखा गया है.
भूमिगत पार्किंग के ऊपर रिहायशी कमरे बनेंगे
निर्माणाधीन भूमिगत पार्किंग के ऊपर निर्माणाधीन तीन तल्ला भवन में 32 कमरों का निर्माण कार्य हो रहा है. हालांकि, यह संख्या 40 तक हो जायेगी.
सिख संगतों को ठहरने के लिए रिहायशी कमरों का निर्माण कार्य चल रहा है, जबकि भूमिगत पार्किंग में एक साथ 70 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था होगी.
हालांकि, छोटी गाड़ियों की पार्किंग को जोड़ा जाये, तो यह संख्या 250 के आसपास हो सकती है. कार सेवा में जुटे बाबा इंद्रजीत सिंह ने बताया कि अक्तूबर, 2016 तक सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा हो जायेगा. प्रबंधक कमेटी के लोगों का कहना है कि तख्त साहिब के विकास के दौर में पुरातन मर्यादा को बरकरार रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें