2015 में आये सेलिब्रिटी के बारे में6 जनवरी अर्जुन कपूर और मनोज वाजपेयीसाल की शुरुआत में ही 6 जनवरी 2015 को होटल मौर्य में अर्जुन कपुर और मनोज वाजपेयी अपनी फिल्म तेवर के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. उन्होंने लोगों को अपनी कई फिल्मों के बारे में बताया. साथ ही अर्जुन कपूर ने कहा था कि वे चाचू (अनिल कपूर) से बहुत इंस्पायर होते हैं. चाचू हमेशा कहते हैं कि पहले एक्टर बनो, फिर स्टार. वहीं मनोज वाजपेयी लोगों से बिहारी अंदाज में मिले. उन्होंने बताया कि मैं बिहार का हूं. मेरे अंदर बिहारी है. मैं एक किसान का बेटा हूं. मैं जब भी बिहार आता हूं. अपने गांव और खेतों में जरूर जाता हूं. 14 फरवरी को शेफाली जरीवाला काटा लगा गर्ल कही जाने वाली शेफाली जरीवाला 14 फरवरी यानी वैलेनटाइन डे के दिन पटना में थी. वे इस दिन होटल कौटिल्य के कार्यक्रम में मुख्य कलाकार के रूप में मौजूद थी. यहां उन्होंने लोगों को काटा लगा गाने पर डांस दिखा कर दिल जीत लिया. उन्होंने बताया कि पटना के बारे में बहुत सुना है, इसलिए पटना आने के लिए मैंने मना नहीं किया. यहां लोगों से बहुत प्यार मिला. मुझे एक्टिंग करने से ज्यादा स्टेज शो करने में अच्छा लगता है. इसलिए मैं ज्यादातर परफॉर्मेंस ही करती हूं.10 अप्रैल को यामी गौतमफेयर एंड लवली का एड कर लड़कियों को चेहरे पर निखार लाने के टिप्स देने वाली एक्ट्रेस यामी गौतम 10 अप्रैल को पटना में थीं. वे होटल पनाश में सैमसंग ग्लैक्सी 6 के लॉचिंग में आयी हुई थीं. उन्होंने लोगों को इस फोन के फीचर के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि फोन वही अच्छा होता है, जिसका कैमरा सही काम करता है. क्योंकि मैं सफर के दौरान हमेशा सेल्फी लेती हूं. मुझे फोटो क्लिक करना बहुत पसंद है. सुना है कि पटना के लोग फोन के बहुत शौकीन होते हैं. 12 मई को बालवीर की बाल परी और रानी परीपरियों और रानियों की कहानी को सुनाने के लिए 12 मई को सब टीवी पर प्रसारित होने वाला चर्चित शो बालवीर की मुख्य कलाकार सुदीपा सिंह और शर्मिली राज पटना आयी थी. होटल पाटलिपुत्र एग्जॉटिका में बालवीर के तीन साल पूरे होने के अवसर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी, जिसमें बच्चों की रुचि के बारे में उन्होंने चर्चा की. उन्होंने बताया कि बच्चों को इस तरह के शो जरूर दिखाने चाहिये. सुदीपा सिंह ने बताया कि मैं पटना आने के लिए बहुत एक्साइटेट थी, इसलिए फ्लाइट में से ही मैं नीचे झांक रही थी. मैंने पटना में शॉपिंग भी की है. यहां से मैं सूट खरीद कर मुंबई ले जा रही हूं.7 अक्टूबर को रजाक खानकई फिल्मों में अपने दमदार एक्टिंग का छाप छोड़ने वाले रजाक खान 7 अक्टूबर को पटना में मौजूद थे. वे इस दिन होटल मौर्या में अपनी फिल्म ट्वीस्ट पे ट्वीस्ट के प्रमोशन के लिए पटना आये थे. मौके पर उन्होंने बताया था कि जिस शहर के बारे में बचपन से सूना था. इस जगह को मैंने इतिहास के सिलेबस में पढ़ा है. उस धरती पर आ कर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. वे पटना आ कर बहुत खुश थे. रजाक खान कई फिल्मों में विभिन्न किरदार निभाकर तारीफ बंटोर चुके हैं. उन्होंने बताया मैंने फिल्मों में टपोरी का रोल किया है, लेकिन रीयल लाइफ में बिल्कुल भी टपोरी नहीं हूं.13 अक्तूबर को संजीवनीमासूम चेहरा और मीठी आवाज से पहचानी जानी वाली मशहूर गायिका संजीवनी 13 अक्टूबर को पटना आयी थी. वे इस दिन रवीन्द्र भवन में दूरदर्शन केंद्र पटना के रजत जंयती पर मौजूद थी. यहां उन्होंने लोगों को हवा में उड़ता जाये मेरा लाल दुपट्टा मलमल का…, ये रात भीगी-भीग ये मस्त हवाये…, चोरी-चोरी जब नजरें मिली… जैसे कई गानें सुना कर सभी का मन मोह लिया. उन्होंने बताया कि बिहार में मैं नालंदा विश्वविद्यालय के बारे में सबसे ज्यादा जानती हूं. मुझे इंगलिश, बंगला, मराठी भाषा के साथ-साथ भोजपुरी गाना गाने में भी मजा आता है. 9 दिसंबर को शोभना नारायणकत्थक की डांस गुरू शोभना नारायण 9 दिसंबर को पटना में बच्चों को कथक की जानकारी दे रही थी. वे यहां नटराज कला मंदिर की शाखा शोभना नारायण कथक एकेडमी के दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने आयी थी. इस दौरान उन्होंने एक साथ कई बच्चों को कत्थक में कई स्टेप के बारे में बताया. बच्चों के बीच में जा कर उन्होंने हाथ-पैर को मोड़ने और चेहरे के भाव को समझाते हुए डांस सिखाया. उनके साथ बच्चे भी कथक सिखते हुए काफी खुश नजर आयी थी. इस दिन उन्होंने आइएएस वाइफ्स एसोसिएशन के प्रोग्राम में भी प्रस्तुति दी.
2015 में आये सेलब्रिटिी के बारे में
2015 में आये सेलिब्रिटी के बारे में6 जनवरी अर्जुन कपूर और मनोज वाजपेयीसाल की शुरुआत में ही 6 जनवरी 2015 को होटल मौर्य में अर्जुन कपुर और मनोज वाजपेयी अपनी फिल्म तेवर के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. उन्होंने लोगों को अपनी कई फिल्मों के बारे में बताया. साथ ही अर्जुन कपूर ने कहा था […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement