15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक मई से सोनपुर-पाटलिपुत्र जंकशन होकर चलेंगी पांच जोड़ी गाड़ियां

एक मई से सोनपुर-पाटलिपुत्र जंकशन होकर चलेंगी पांच जोड़ी गाड़ियांबदले जायेंगे रूट, पटना की बजाय दानापुर व पाटलिपुत्र होते हुए जायेंगी यह ट्रेनें संवाददाता, पटना दीघा पुल भले ही अभी शुरू नहीं हुआ हो, लेकिन उस पर चलायी जाने वाली ट्रेनों को लेकर पूर्व मध्य रेल ने कार्य योजना तैयार कर ली है. अगले साल […]

एक मई से सोनपुर-पाटलिपुत्र जंकशन होकर चलेंगी पांच जोड़ी गाड़ियांबदले जायेंगे रूट, पटना की बजाय दानापुर व पाटलिपुत्र होते हुए जायेंगी यह ट्रेनें संवाददाता, पटना दीघा पुल भले ही अभी शुरू नहीं हुआ हो, लेकिन उस पर चलायी जाने वाली ट्रेनों को लेकर पूर्व मध्य रेल ने कार्य योजना तैयार कर ली है. अगले साल एक मई से पांच जोड़ी गाड़ियां पटना की बजाय परिवर्तित रूट से चलायी जायेंगी. वैसी ट्रेन जो बरौनी या मुगलसराय से खुलकर सीधे पटना रुका करती थी, आगामी एक मई से परिवर्तित रूट से दानापुर तथा पाटलिपुत्र स्टेशन होते हुए हाजीपुर के रास्ते चलेंगी. इस बाबत दानापुर मंडल ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है. ये ट्रेनें हाजीपुर के रास्ते दीघा रेल पुल से गुजर कर बरौनी जायेगी तथा इसी रास्ते दानापुर होते हुए नयी दिल्ली जायेंगी. इनका ठहराव दानापुर तथा पाटलिपुत्र स्टेशन पर भी होगा. दीघा रेल पुल होकर चलेंगी ट्रेनेंडिब्रूगढ़-नयी दिल्ली राजधानी, सीमांचल एक्सप्रेस, नॉर्थ इस्ट, पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति व लोकमान्य तिलक कामख्या एक्सप्रेस को नवनिर्मित दीघा रेल पुल होकर चलाया जायेगा. पूर्व मध्य रेल ने यह निर्णय लिया है कि ऐसी ट्रेनें जिनका पटना तथा बरौनी के बीच कोई ठहराव नहीं है, उन्हें हाजीपुर के रास्ते नये दीघा रेल पुल होकर चलाया जाये. यात्रियों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों का पाटलिपुत्र में स्थायी तथा दानापुर में अगले छह महीने तक प्रायोगिक तौर पर अस्थायी ठहराव दिया जायेगा. ट्रेन न ट्रेन का नाम पाटलिपुत्र स्टेशन दानापुर स्टेशन आ प्र आ प्र 12423 डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्स 21.30 21.50 22.08 22.10 12424 नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 01.50 02.10 01.10 01.12 12505 गुवाहाटी-आनंद विहार(ट) नॉर्थ इस्ट एक्स. 02.40 03.00 03.18 03.20 12506 आनंद विहार(ट)-नयी दिल्ली नॉर्थ इस्ट एक्स. 22.00 22.20 21.08 21.1012501 गुवाहाटी- नयी दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्स. 22.17 22.30 पास 22.50 12502 नयी दिल्ली-गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्स. 14.50 15.00 पास 14.20 12487 जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्स. 05.10 05.20 05.38 05.40 12488 आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्स. 23.25 23.35 22.44 22.4612519 लोकमान्य तिलक-कामख्या एसी एक्स. 11.40 11.50 10.58 11.00 12520 कामख्या-लोकमान्य तिलक एसी एक्स. 13.15 13.25 13.43 13.45

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें