स्टाइल के साथ लगें फैशनेबल- न्यू पार्टी में स्टाइलिश लगना हो, तो मार्केट में काफी तरीके की वूलेन स्वेटर मिलती हैं. यह आपको ठंड से तो बचायेंगी ही आपको स्टाइलिश लुक भी देंगी.- वेलवेट : वेलवेट के कपड़े चटक रंगों में आते हैं और काफी गर्म भी होते हैं. वेलवेट कपड़ों से बनी स्कर्ट, लॉन्ग टी-शर्ट, फ्रॉक आदि आपको काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक देंगी. रंगों की विविधता होने के कारण आप इनमें काफी अगल भी दिखेंगी.- अगर आप मिनी स्कर्ट पहनना चाह रही हैं, तो स्किन कलर की लेग्गिंस पहने. यह आपको ठंड से बचाने के साथ आपके ग्लैमर को भी बरकरार रखेगा.- आज कल कई रंगों के स्टाइलिश लेदर जैकेट भी बाजार में उपलब्ध हैं, यह ओपन गार्डन या टेरिस्ट पर मनाये जानेवाली पार्टी में आपको गर्म रखेगा.- अगर आप पूरे गले का गाउन पहन रही हैं, तो अंदर में आप वूलेन थर्मलवेयर का उपयोग कर सकती हैं. इससे आपका लुक भी खराब नहीं होगा और ठंड से भी बची रहेंगी.- पोंचू भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. यह स्वेटर जैसा ही होता है, पर इसे आप गले में शॉल की तरह लपेट भी सकती हैं. यह भी कई कलर और डिजाइन में उपलब्ध होती हैं.- ठंड ज्यादातर कान खुले रहने के कारण होती है. इसलिए कान को ढकने के लिए आप डिजायनर कैप या हैट का उपयोग कर सकती हैं.- लेग्गिंस अगर न पहना चाहती हों, तो ब्लैक या अपने ड्रेस से मैचिंग लॉन्ग शॉक्स पहन सकती हैं. यह हाइ हिल सैंडल और बूट पर भी पहन सकती हैं.- अगर आप जींस पहनने का प्लान कर रही हैं, तो इसके साथ लॉन्ग बूट पहन सकती हैं. यह आपके पैरों को पूरे तरीके से कवर कर लेगा.
BREAKING NEWS
स्टाइल के साथ लगें फैशनेबल
स्टाइल के साथ लगें फैशनेबल- न्यू पार्टी में स्टाइलिश लगना हो, तो मार्केट में काफी तरीके की वूलेन स्वेटर मिलती हैं. यह आपको ठंड से तो बचायेंगी ही आपको स्टाइलिश लुक भी देंगी.- वेलवेट : वेलवेट के कपड़े चटक रंगों में आते हैं और काफी गर्म भी होते हैं. वेलवेट कपड़ों से बनी स्कर्ट, लॉन्ग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement