फोटोग्राफी में रिसर्च के लिए मिली स्कॉलरशिप साल 2015 में मुझे मेरा सपना साकार करने का मौका मिला. मैंने 2014 में सोच रखा था कि साल 2015 में फोटोग्राफी के क्षेत्र में बेहतर काम करना है. इसी प्रतिज्ञा के साथ मैंने एक जनवरी 2015 को फोटो प्रदर्शनी लगायी थी. प्रदर्शनी की सफलता के बाद हौसला बड़ा और फोटोग्राफी में कई अवार्ड मिले, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण और खास रहा ललित कला एकेडमिक दिल्ली द्वारा शोध छात्रवृत्ति मिलना. मैं ऐसा पहला फोटोग्राफर बना, जिसे ‘फोटोग्राफी’ में शोध करने के लिए ललित कला एकेडमिक ने स्कॉलरशिप दी. अगस्त 2015 में यह खुशी हाथ लगी. इसके बाद 20 अगस्त को ही मैं भुवनेश्वर चला गया. अभी मैं आर्ट फोटोग्राफी में रिसर्च कर रहा हूं, जिसका विषय मैजिक ऑफ मोशन है. इसके साथ ही मेरे लिए 2015 काफी अच्छा रहा. दिल्ली के अग्निपथ में भी बेहतर फोटोग्राफी के लिए अवार्ड मिला. दिल्ली के साथ-साथ भुवनेश्वर में भी मेरी फोटो प्रदर्शनी लगी. 2015 को मैं कभी नहीं भूल सकता हूं. अंकित रंजन पाठक सैलरी मिली और जमीन की हुई रजिस्ट्री 2015 मेरे लिए खुशियों से भरा साल रहा. सबसे महत्वपूर्ण रहा जमीन की रजिस्ट्री. कई वर्षों से रुकी हुई 13 कट्ठे जमीन की रजिस्ट्री हुई. यह काफी राहत देने वाला समय था. इसके बाद कई वर्षों से नौकरी के लिए प्रयासरत रहने के बाद दिसंबर 2014 में लाइब्रेरियन के रुप में उच्च विद्यालय खजुरार, बाढ़ (पटना) में नियुक्ति हुआ. इसके बाद जनवरी 2015 में नौकरी की पहली सैलरी मिली. सैलरी मिलने का जश्न था. इसके बाद जुलाई में सात साल से टीचर के रुप में काम कर रही पत्नी को वेतनमान मिला. इन सब कारणों से मेरे लिए 2015 काफी बेहतर रहा. कई यादगार क्षण इस साल संजोये. मैं अभी भी 2015 को सबसे लक्की वर्ष मानता हूं.राम शंकर प्रसाद सिंह, नेहरू नगर
BREAKING NEWS
फोटोग्राफी में रिसर्च के लिए मिली स्कॉलरशिप
फोटोग्राफी में रिसर्च के लिए मिली स्कॉलरशिप साल 2015 में मुझे मेरा सपना साकार करने का मौका मिला. मैंने 2014 में सोच रखा था कि साल 2015 में फोटोग्राफी के क्षेत्र में बेहतर काम करना है. इसी प्रतिज्ञा के साथ मैंने एक जनवरी 2015 को फोटो प्रदर्शनी लगायी थी. प्रदर्शनी की सफलता के बाद हौसला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement