Advertisement
बकाया पैसे को लेकर पूर्व सैनिक के पुत्र को उठाया
ग्रामीणों की दबिश पर युवक को छोड़ा मनेर. दरवेशपुर गांव के पास सोमवार को गंगा नदी से वापस घर लौट रहे पूर्व सैनिक के पुत्र को दर्जनों की संख्या में आये लोगों ने उठा लिया. जानकारी के अनुसार जीवराखनटोला बगीचा निवासी पूर्व सैनिक स्व सुग्रीव राय का पुत्र संतोष राय प्रतिदिन की तरह सोमवार को […]
ग्रामीणों की दबिश पर युवक को छोड़ा
मनेर. दरवेशपुर गांव के पास सोमवार को गंगा नदी से वापस घर लौट रहे पूर्व सैनिक के पुत्र को दर्जनों की संख्या में आये लोगों ने उठा लिया. जानकारी के अनुसार जीवराखनटोला बगीचा निवासी पूर्व सैनिक स्व सुग्रीव राय का पुत्र संतोष राय प्रतिदिन की तरह सोमवार को अपने पिता का नित्य क्रिया-क्रम करने के लिए पास के गंगा नदी में गये हुए थे.
स्नान कर वापस लौटने के दौरान घात लगाये दस बारह की संख्या में रहे लोगों ने युवक को अगवा कर ब्यापुर गांव के तरफ ले भागे. सूचना मिलने के बाद गांव के सैकड़ो लोग ब्यापुर गांव की तरफ पहुंच गये. ग्रामीणों के दबिश के कारण अगवा किये गये युवक को उक्त लोगों ने ब्यापुर गर्ल्स स्कूल के आसपास छोड़ दिया. इस संबंध में मनेर थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने बताया कि उक्त युवक ने कई लोगों को उधार पैसा ले रखा है. जिसे चुकाया नहीं है.
पैसे लेनदेन के कारण विवाद हुआ है. इधर पीड़ित युवक के परिजनों ने मनेर थाना में आवेदन देकर आधा दर्जन लोगो को नामजद बनाया है. वही परिजनों ने पुलिस को बताया कि पैसे के लेन-देन का मामला पहले ही खत्म हो चुका है. आरोपितों का कहना है कि आज तक पैसा नहीं चुकाया गया है और अगवा नहीं किया गया था, बल्कि उससे बात करने के लिये ब्यापुर गांव ले गये थे. मालूम हो कि अगवा किये गये संतोष के पिता के छह दिन पहले निधन हो गयी थी, जिसे लेकर वह गंगा घाट पर गया हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement