18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल कालेज में शक्षिकों की बहाली होगी तेज

मेडिकल कालेज में शिक्षकों की बहाली होगी तेजपदों को भरने के लिए माह में दो बार किया जायेगा इंटरव्यूसंवाददाता,पटनामेडिकल काउंसिल आफ इंडिया (एमसीआइ) द्वारा राज्य के नौ सरकारी मेड़कल कालेज अस्पतालों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए महीने में दो बार इंटरव्यू किया जायेगा. चिकित्सक शिक्षकों की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य […]

मेडिकल कालेज में शिक्षकों की बहाली होगी तेजपदों को भरने के लिए माह में दो बार किया जायेगा इंटरव्यूसंवाददाता,पटनामेडिकल काउंसिल आफ इंडिया (एमसीआइ) द्वारा राज्य के नौ सरकारी मेड़कल कालेज अस्पतालों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए महीने में दो बार इंटरव्यू किया जायेगा. चिकित्सक शिक्षकों की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्राचार्यों को नियुक्ति में अधिकार देने पर विचार कर रही है. साथ ही शिक्षकों की भर्ती में सेवा शर्त के प्रावधानों में शिथिल करने के लिए एक उप समिति का गठन कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन ने एमसीआइ द्वारा बतायी गयी कमियों को दूर करने को लेकर राज्य के मेडिकल कालेज अस्पतालों के प्राचार्य व अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की. कमियों को तीन माह में अभियान चलाकर दूर करने का निर्णय लिया गया. प्रधान सचिव श्री महाजन ने मेडिकल काउंसिल द्वारा राज्य के मेडिकल कालेज अस्पतालों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए नियम में संशोधन के लिए पीएमसीएच के प्राचार्य डा प्रो एसएन सिन्हा, बेतिया मेडिकल कालेज अस्पताल के प्राचार्य डा प्रो राजीव रंजन प्रसाद व विभाग के ओएसडी रंजीत कुमार सिन्हा की उप समिति बनाने का निर्देश दिया. यह कमेटी वर्तमान नियमावली में शिक्षकों की नियुक्ति में आने वाली अड़चनों को दूर करने की अनुसंशा करेगी. नन क्लिनिकल व पारा क्लिनिकल विभाग में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सीनियर रेसीडेंसी के बाद असिस्टें प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति की जा सकती है पर सरकार ने तीन साल के अन्य अनुभव को शामिल कर दिया है. इस तरह से शिक्षकों के पदों को भरना मुश्किल हो रहा है. पीएमसीएच में एमआरआइ मशीन नहीं है. इस पीपीपी मोड में लगवाने का निर्देश दिया गया. इसी तरह से एनएमसीएच में सिटी स्कैन मशीन लगाने का भी निर्देश दिया गया. संरचना के तहत भवनों सहित अन्य निर्माण कार्य कराया जाना है. बिहार चिकित्सा आधारभूत संरचना निगम द्वारा संरचना के निर्माण करने व उपकरणों की खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. समीक्षा में पाया गया कि बेतिया मेडिकल कालेज अस्पताल, पावापुर मेडिकल कालेज अस्पताल व एएनएमसीएच, गया में एमसीआइ द्वारा अधिक कमियां गिनायी गयी है. पीएमसीएच, एनएमसीएच व डीएमसीएच में मानकों में कम कमियां पायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें