अलाव जलाने के लिए जिलों को 28 लाख रुपये आवंटितसंवाददाता, पटनाठंड से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के सभी जिलों को 28 लाख रुपये आवंटित किया है. जिलों को राशि के आवंटन के साथ ही कहा गया है कि चौराहों, सार्वजनिक स्थलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित वैसे जगहों पर अलाव जलाया जाये, जहां गरीब और बेसहारा लोग ठहरते हों. विभागीय अधिकारी ने कहा है कि अलाव जलाने के लिए राशि की कमी नहीं है. जिलों को पूर्व में भी इस मद में राशि दिया गया है, जिसका उपयोग अलाव जलाने में किया जायेगा. आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के सभी अस्पतालों को भी ठंड से पीड़ितों के बचाव का इंतजाम किया जाये. विभाग द्वारा जिलों को अलाव के लिए जारी राशि इस प्रकार है- जिला राशि ( लाख में )पटना 2.00नालंदा 0.50गया 2.00नवादा 0.50औरंगाबाद 0.25 जहानाबाद 0.25अरवल 0.50भोजपुर 0.50बक्सर 0.50कैमूर 0.50रोहतास 0.50वैशाली 0.50मुजफ्फरपुर 1.50सारण 1.50सीवान 0.50गोपालगंज 0.50पु चंपारण 0.50प चंपारण 0.50सीतामढ़ी 0.50शिवहर 0.25दरभंगा 1.50मधुबनी 0.50समस्तीपुर 0.50बेगूसराय 0.50मुंगेर 1.50जमुई 0.50लखीसराय 0.50शेखपुरा 0.25भागलपुर 1.50बांका 0.50खगड़िया 0.50सहरसा 1.50सुपौल 0.50मधेपुरा 0.50कटिहार 0.50पूर्णिया 1.50अररिया 0.50किशनगंज 0.50
BREAKING NEWS
अलाव जलाने के लिए जिलों को 28 लाख रुपये आवंटित
अलाव जलाने के लिए जिलों को 28 लाख रुपये आवंटितसंवाददाता, पटनाठंड से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के सभी जिलों को 28 लाख रुपये आवंटित किया है. जिलों को राशि के आवंटन के साथ ही कहा गया है कि चौराहों, सार्वजनिक स्थलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित वैसे जगहों पर अलाव जलाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement