21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनवरी से 43655 डीजल गाड़ियां हो जायेगी बेकार

जनवरी से 43655 डीजल गाड़ियां हो जायेगी बेकारडीटीओ ऑफिस ने निकाला रिकॉर्ड, अब विभागीय आदेश का इंतजार संवाददाता, पटनाराजधानी की सड़क पर चलने वाली 43655 गाड़ियां जनवरी से बेकार हो जायेंगी. इन गाड़ियों का न तो रजिस्ट्रेशन रिन्युवल होगा और न ही उन्हें फिटनेस प्रमाणपत्र मिलेगा. विभागीय सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश […]

जनवरी से 43655 डीजल गाड़ियां हो जायेगी बेकारडीटीओ ऑफिस ने निकाला रिकॉर्ड, अब विभागीय आदेश का इंतजार संवाददाता, पटनाराजधानी की सड़क पर चलने वाली 43655 गाड़ियां जनवरी से बेकार हो जायेंगी. इन गाड़ियों का न तो रजिस्ट्रेशन रिन्युवल होगा और न ही उन्हें फिटनेस प्रमाणपत्र मिलेगा. विभागीय सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर विभाग ने रणनीति बना ली है और दो दिनों के भीतर डीटीओ और आरटीए को आदेश भेज दिया जायेगा. इसके बाद इन गाड़ियों को जनवरी अंत तक पूरी तरह से बंद करा दिया जायेगा. सूत्र बताते हैं कि इन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन किसी दूसरे जिलों में भी नहीं होगा. बिना परमिट की चल रही 5000 से अधिक गाड़ियां एक अनुमान के मुताबिक बिना परमिट की ऑटो व मिनी बसों की संख्या करीब 5000 है, जिसका आंकड़ा डीटीओ ऑफिस में नहीं है, लेकिन नये आदेश पर इन गाड़ियों पर भी कार्रवाई होगी. सड़क पर एक भी गाड़ी बिना परमिट के नहीं चले, इसको लेकर यातायात पुलिस से सहयोग मांगा जायेगा. डीटीओ ऑफिस में हुए रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा बताता है कि अभी पटना की सड़कों पर कुल 11.13 लाख गाड़ियां चल रही हैं. इसमें से कितनी डीजल हैं और कौन 15 साल पुरानी होने वाली हैं, उसका भी आंकड़ा अलग किया जा रहा है.ये हैं 15 साल पुरानी डीजल की कॉमर्शियल गाड़ियां ट्रक®16595बस®2611कार व जीप®2020मिनी बस®632मैक्सी®1567डी. वैन®2788ट्रैक्टर®6101ए. रिक्शा®1204 कुल®33518निजी गाड़ी जीप®9836कार®301 कुल®10137 नोट : निजी व प्राइवेट गाड़ियों की संख्या 43655कोट : मुख्यमंत्री के अादेश पर अब सभी डीजल गाड़ियों को जनवरी तक सख्ती से सड़कों से हटा दिया जायेगा. इन गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन व फिटनेस की जांच होगी. बिना परमिट की कोई गाड़ी सड़क पर चली, तो इसके लिए संबंधित अधिकारी से पूछताछ होगी.नवीन चंद्र झा, परिवहन आयुक्त अभी हमारे पास कोई आदेश नहीं आया है, लेकिन सड़कों पर पुरानी गाड़ियों कितनी हैं, इसका आंकड़ा तैयार कर लिया गया है. सुरेंद्र झा, डीटीओ पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें