डाकबंगला, इनकम टैक्स, बोरिंग राेड, हड़ताली मोड़ समेत अन्य स्थानों पर पुलिस पार्टी व ट्रैफिक पुलिस के जवान वाहनों की चेकिंग करेंगे. इस दौरान ट्रीपल लोडिंग, बिना हेलमेट, बिना कागज के तथा लहरिया कट बाइकर्स पर नजर रखी जायेगी.
Advertisement
पिकनिक स्पॉट पर हुड़दंग, तो पुलिस लेगी खबर
पटना : साल की अंतिम रात और न्यू इयर के पहले दिन लोग अच्छे से सेलिब्रेट कर सके इसके लिए पटना पुलिस ने कमर कस ली है. शहर के पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा को लेकर विशेष याेजना बनायी गयी है. 31 दिसंबर की देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करनेवाले होटलों, क्लबों व अन्य संस्थाओं […]
पटना : साल की अंतिम रात और न्यू इयर के पहले दिन लोग अच्छे से सेलिब्रेट कर सके इसके लिए पटना पुलिस ने कमर कस ली है. शहर के पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा को लेकर विशेष याेजना बनायी गयी है. 31 दिसंबर की देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करनेवाले होटलों, क्लबों व अन्य संस्थाओं की पूरी सूची तैयार की गयी है.
यहां पर क्विक मोबाइल के जवानों की तैनाती रहेगी. संबंधित थाने के प्रभारी पेट्रोलिंग में रहेंगे. वाहनों की चेकिंग देर रात तक की जायेगी. वहीं, एक जनवरी को पार्कों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस मुस्तैद रहेगी. इस दौरान शांति में खलल डालनेवाले हुड़दंगियों से पुलिस सख्ती से निपटेगी.
महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा में तैनात रहेंगी महिला जवान : पुलिस ने नये साल के सेलिब्रेशन के लिए सुरक्षा खाका तैयार कर लिया है. इसमें होटल कौटिल्य, चाणक्या, होटल मौर्या, बाॅलीवुड ट्रीट, पिंड बलुची, होटल पाटलिपुत्र एक्जोटिका, होटल सम्राट समेत अन्य रेस्टोरेंटों, संस्थाओं, क्लबों को सुरक्षा घेरे में ले लिया है. यहां पर पुलिस की गाड़ी लगी रहेगी. क्विक जवान भी मौजूद रहेंगे. डीएसपी अपने-अपने इलाकों में पेट्रोलिंग पर नजर रखेंगे.
डाकबंगला, इनकम टैक्स, बोरिंग राेड, हड़ताली मोड़ समेत अन्य स्थानों पर पुलिस पार्टी व ट्रैफिक पुलिस के जवान वाहनों की चेकिंग करेंगे. इस दौरान ट्रीपल लोडिंग, बिना हेलमेट, बिना कागज के तथा लहरिया कट बाइकर्स पर नजर रखी जायेगी.
इसके अलावा शराब पीकर हंगामा करनेवाले हुड़दंगियों को पुलिस जेल में डालेगी.
तत्काल होगी कार्रवाई
एसएसपी मनु महाराज व सिटी एसपी मध्य चंदन कुशवाहा वाॅयरलेस सेट पर बने रहेंगे. इस दौरान थाना प्रभारियों व ड्यूटी पर तैनात जवानों का लोकेशन लिया जायेगा. इसके बाद साल के पहले दिन सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की निगरानी रहेगी. इसमें इको पार्क, जू, सिनेमाघरों, मॉल तथा गंगा घाटों पर विशेष नजर रहेगी. इस दौरान किसी प्रकार की घटना पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement