लोकसभा में डीडीसीए का मुद्दा सोनिया के कहने पर नहीं उठाया था : कीर्ति नयी दिल्ली. भाजपा के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने रविवार को इस बात को खारिज कर दिया कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर डीडीसीए का मुद्दा लोकसभा में उठाया था. इसके साथ ही कीर्ति ने कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में उनकी पार्टी का सिर्फ समर्थन किया था. आजाद ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ कांग्रेस अध्यक्ष के इशारे पर बोलने का मुझ पर आरोप लगाना आसन यानी लोकसभाध्यक्ष की भूमिका को कमतर करना है. आसन तय करता है कि कौन बोलेगा. आजाद ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि उन्होंने संसद में सरकार के रुख का समर्थन किया था. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रवक्ताओं को सूचित करना चाहता हूं कि लोकसभाध्यक्ष की अनुमति के बिना कोई नहीं बोल सकता. आजाद ने लोकसभा में कहा था कि भाजपा भ्रष्टाचार के खिलाफ है और उसने जांच से परहेज नहीं किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि सदन की कार्यवाही को बाधित करने के बदले कांग्रेस को डीडीसीए मामले में तय समयसीमा के अंदर एसआइटी जांच की मांग करनी चाहिए.
BREAKING NEWS
लोकसभा में डीडीसीए का मुद्दा सोनिया के कहने पर नहीं उठाया था : कीर्ति
लोकसभा में डीडीसीए का मुद्दा सोनिया के कहने पर नहीं उठाया था : कीर्ति नयी दिल्ली. भाजपा के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने रविवार को इस बात को खारिज कर दिया कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर डीडीसीए का मुद्दा लोकसभा में उठाया था. इसके साथ ही कीर्ति ने कहा कि उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement