18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें एक

पटना सिटी की खबरें एक जरूरतमंदों की सेवा ही धर्म पटना सिटी. पीड़ित व जरूरतमंदों की सेवा ही धर्म है. ये बातें शुक्रवार को राजद कार्यालय गणपति पैलेस में आयोजित कंबल वितरण में विधायक रामानुज यादव, पूर्व उपमहापौर संतोष मेहता व धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी योगेश ने कहीं. क्रिसमस को लेकर राजद […]

पटना सिटी की खबरें एक जरूरतमंदों की सेवा ही धर्म पटना सिटी. पीड़ित व जरूरतमंदों की सेवा ही धर्म है. ये बातें शुक्रवार को राजद कार्यालय गणपति पैलेस में आयोजित कंबल वितरण में विधायक रामानुज यादव, पूर्व उपमहापौर संतोष मेहता व धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी योगेश ने कहीं. क्रिसमस को लेकर राजद नेताओं की ओर से कंबल का वितरण किया गया. लगभग 1100 गरीबों व असहायों के बीच कंबल का वितरण किया गया. जिसकी अध्यक्षता अरविंद यादव व संचालन उमेश पंडित ने की. कार्यक्रम में डीएसएस के राष्ट्रीय महासचिव अंजू सिंह, संजीत यादव, दीपक, अजीत समेत अन्य शामिल हुए. जनसेवा शिविर में सुनी समस्या पटना सिटी. नवाब बहादुर रोड में शुक्रवार को कांग्रेसियों की ओर से जनसेवा शिविर लगाया गया. जिसमें कांग्रेस नेत्री तबस्सुम राणा की अध्यक्षता में लोगों की समस्याएं सुनी गयी. खासतौर पर बैंक की ओर से लापरवाही, इंदिरा आवास, विधवा पेंशन समेत अन्य समस्याओं को लेकर लोग उपस्थित हुए. शिविर में अमीर नायर, हरिनाथ चंद्रवंशी, डॉ देवान, मो इमरान, रणजीत कुमार, मो सलीम, अरविंद प्रताप समेत अन्य मौजूद थे. विज्ञान प्रदर्शनी व बाल मेला में दिखीं बच्चों की प्रतिभा पटना सिटी. चौधरी टोला स्थित कृष्णा निकेतन हाइस्कूल में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी व बाल मेला में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. जिसका उद्घाटन विधायक अरुण कुमार सिन्हा व महापौर अफजल इमाम ने किया. वक्ताओं ने कहा कि बच्चों की छिपी प्रतिभा को निखारने का यह सशक्त माध्यम है, इससे बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित होती है. प्रदर्शनी में रागिनी, फरजाना, अमना, रिया, गुड़िया, मुस्कान, कोमल समेत अन्य बच्चियों ने हवा में उड़नेवाली जहाज, बिना आग के कपड़ा जलाने, ब्रिज मॉडल समेत अनेक मॉडल का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय अध्यक्ष नंदलाल सिंह व निदेशिका निशी दर्शन ने की. कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक सुनील सिंह, प्राचार्य अंजुम अफसा, गुड्डू सिंह समेत अन्य शामिल हुए. बच्चों ने बांटे उपहार पटना सिटी. पंचशील नगर कुम्हरार में सरगम कला संस्थान ने बुद्ध बिहार पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ क्रिसमस पर उपहार व बाइबिल का वितरण किया. आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य केके भारती, रानी भारती, खुशबू सिन्हा, पूजा, संगीता भारती, रंजन व कांग्रेस प्रसाद समेत अन्य उपस्थित थे. इन लोगों ने कुम्हरार व आसपास के क्षेत्रों में बच्चों के साथ गिफ्ट बांटे. महिलाओं ने रसूल के जीवन दर्शन को बताया प्रासंगिक पटना सिटी. अंजुमन-ए-मोहम्मदिया की ओर से उर्दू मैदान मंगल तालाब में चल रहे तीन दिवसीय मोहम्मद साहब की जयंती समारोह पर शुक्रवार को महिलाओं की सीरत कांफ्रेस का आयोजन किया गया. सीरत कांफ्रेस की अध्यक्षता मंगल तालाब खानकाह के सज्जादानशीं सैयद शाह मिस बाहुल हक इमादी की पत्नी व संचालन तलत जहां ने की. कार्यक्रम में महिलाओं ने पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रसूल ने अपने जीवन दर्शन में महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा का फरमान दिया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सज्जादानशीं की अहलीया ने कहा कि हमें जन्नते फातमा की तरह जिंदगी गुजारनी चाहिए. कार्यक्रम की शुरुआत तेलावत कलाम पाक हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर निगम पार्षद मुमताज जहां ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम में नात-ए-रसूल का नजराना सायका बसी, मीनू शबाना, रुखसाना, राबिया वसी, फरजाना, शबाना सुल्ताना खातून ने पेश किया. कार्यक्रम का संचालन संयोजक जीनत वजीह ने किया. कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष मो शमशाद, मेराज जेया, हसन इमाम, आसिम सिद्धिकी, अब्दुल लतीफ, वसीम अख्तर, इबरार अहमद रजा, अब्दुल लतीफ,बसीम अख्तर, मो रेयाज, नौशाद इलाही समेत कई लोग सक्रिय थे. पूर्णिमा पर गंगा स्नान व पूजा-अर्चना पटना सिटी. ठंड की ठिठुरन के बाद भी अगहन पूर्णिमा के मौके पर शुक्रवार को भक्तों ने गंगा में डूबकी लगायी और गंगा की स्वच्छता का संकल्प लिया. इस दौरान पूजा-अर्चना के साथ अन्य धार्मिक अनुष्ठान भी किये गये. पूर्णिमा के मौके पर वैष्णव मंदिरों में भी सत्यनारायण पूजा का अनुष्ठान हुआ. इधर बेगमपुर स्थित दादा बाड़ी जैन मंदिर में भक्तों की ओर पूर्णिमा के मौके पर दादा गुरुदेव की पूजा-अर्चना की गयी. जिसकी शुरुआत नवकार महामंत्र से हुई. इसके बाद भक्तों की ओर से दादा गुरुदेव की बड़ी पूजा, सामूहिक इक्तिसा पाठ के साथ भजन-कीर्तन व स्वधर्मी वात्सल्य का अनुष्ठान हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें