नया सचिवालय के गलियारों से निकलना मुश्किल, पर होगा मॉक ड्रीलएक दर्जन से अधिक मंत्री देखेंगे भूकंप से बचने के लिए मॉक ड्रील कई फ्लोर पर दिन में भी छाया रहता है अंधेरा संवाददाता, पटना30 दिसंबर को राज्य सरकार के सचिवालय विकास भवन में भूकंप से बचाव का मॉक ड्रील किया जायेगा. इसमें भूकंप के खतरा का सायरन बजते ही कर्मियों को कमरों से बाहर निकलना होगा. कर्मचारियों को कुछ ही देर में सचिवालय के बाहरी परिसर में इकट्ठा हो जाना होगा. लेकिन, विकास भवन के लगभग सभी फ्लोर पर पुराने फर्नीचर, बड़ी संख्या में रखे अलमारी, लाल कपड़ों में बंधी पुरानी संचिकाओं की पोटली का अंबार लगा है. इस मॉक ड्रील को नया सचिवालय के विभागों के लगभग एक दर्जन से अधिक मंत्री देखेंगे. हकीकत में यदि भूकंप या अगलगी जैसे हालात हो जाये तो कर्मचारियों का बाहर निकलना मुश्किल हो जायेगा. इसके बावजूद अब तक सचिवालय के गलियारों से अवरोध नहीं हटाये गये हैं. मॉक ड्रील देखने के लिए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सूचना से कर्मियों को उम्मीद बंधी थी कि इस बहाने गलियारों की सफाई हो जायेगी. संकरे हैं गलियारे सचिवालय के अनावश्यक सामग्रियों से विकास भवन के अधिकांश गलियारों के रास्ते संकरे हो गये हैं. कृषि विभाग के कमरों से पशुपालन विभाग के शाखाओं की ओर जाने वाले गलियारा में तो दिन में भी अंधेरा छाया रहता है. ऐसे में ही कर्मियों और अफसरों को मॉक ड्रील में शामिल होना पड़ेगा. इस पूरी प्रक्रिया को सीसीटीवी के माध्यम से एक दर्जन मंत्री और विभागीय प्रधान सचिव देखेंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग के सभा कक्ष को नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. विकास भवन के कर्मियों ने बताया कि सभी विभाग को सूचना है कि 30 दिसंबर को भूकंप से बचाव के लिए मॉक ड्रील होगा. इसके बावजूद अब तक किसी भी गलियारे के अवरोध नहीं हटाये गये हैं. ऐसे में कोई कर्मचारी तेजी से बाहर नहीं निकल सकता है. खासकर अगलगी की घटना होने पर काफी परेशानी हो सकती है. गलियारों को अवरोध मुक्त कराने का मिला था निर्देश मॉक ड्रील की तैयारी में जुटे आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव के स्तर से विकास भवन के गलियारों की सफाई का कई बार निर्देश दिया जा चुका है. इसके बावजूद अब तक सफाई नहीं हुई है. अधिकारी ने बताया कि छुट्टी के बाद अब 28 दिसंबर को सचिवालय खुलेगा. विकास भवन के सभी गलियारों में डंप पुरानी संचिकाओं, फर्नीचर और अलमारी को सफाई के लिए दो दिन का ही समय मिलेगा. ऐसे में मॉक ड्रील में परेशानी हो सकती है. गलियारों के अवरोध को हटाने का दिया गया है निर्देश : व्यास जीआपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने कहा कि मॉक ड्रील के कार्यक्रम बनने के साथ ही विकास भवन से अनावश्यक और गलियारों में बेकार पड़े अवरोध को हटाने का निर्देश दिया गया है. भूकंप और अन्य संभावित अपदाओं से बचने के लिए भवन निर्माण विभाग को कहा गया है कि शीघ्र सभी प्रकार के अवरोध को हटा दिया जाये.
नया सचिवालय के गलियारों से निकलना मुश्किल, पर होगा मॉक ड्रील
नया सचिवालय के गलियारों से निकलना मुश्किल, पर होगा मॉक ड्रीलएक दर्जन से अधिक मंत्री देखेंगे भूकंप से बचने के लिए मॉक ड्रील कई फ्लोर पर दिन में भी छाया रहता है अंधेरा संवाददाता, पटना30 दिसंबर को राज्य सरकार के सचिवालय विकास भवन में भूकंप से बचाव का मॉक ड्रील किया जायेगा. इसमें भूकंप के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement