18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश शासन से जनता ऊबी : राबड़ी

लखीसराय : पूरे बिहार में अराजकता का माहौल बना हुआ है. यहां की जनता नीतीश शासन से ऊब चुकी है. उक्त बातें शनिवार को केआरके मैदान में आयोजित जन विकास सभा को संबोधित करते हुए बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद नेता राबड़ी देवी ने कही. उन्होंने कहा कि सूबे में जदयू रावण है, तो […]

लखीसराय : पूरे बिहार में अराजकता का माहौल बना हुआ है. यहां की जनता नीतीश शासन से ऊब चुकी है. उक्त बातें शनिवार को केआरके मैदान में आयोजित जन विकास सभा को संबोधित करते हुए बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद नेता राबड़ी देवी ने कही. उन्होंने कहा कि सूबे में जदयू रावण है, तो भाजपा कंस बन गया है. दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.

* साजिश के तहत लालू प्रसाद को फंसाया : राबड़ी ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को एक साजिश के तहत फंसा कर जेल में बंद करवा दिया गया है. लेकिन बिहार की जनता सभी बातें जान चुकी है. यहां की जनता आगामी लोकसभा चुनाव में माकूल जवाब देगी. उन्होंने कहा कि जेल से ही लालू प्रसाद ने लखीसराय के लोगों को प्रणाम व सलाम का संदेश दिया है. जेल में बंद होने के बावजूद उन्होंने मुझे कहा कि जनता की अदालत में जा कर लोगों से कहो कि लालू प्रसाद जेल से छूटेंगे व सूबे की जनता के साथ कदम से कदम मिला कर उन किये गये वादे को निभायेंगे.

* आपराधिक घटनाओं में वृद्धि : नीतीश कुमार के शासनकाल पर जम कर बरसते हुए राबड़ी ने कहा कि सूबे में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है. यहां की जनता नि:सहाय बन कर सरकार के तांडव को देख रही है. उन्होंने जनता का आह्वान करते हुए कहा कि नीतीश शासनकाल का जल्द ही अंत होनेवाला है. समय आ चुका है आप लोग समय पर सही जवाब देंगे. उन्होंने लालू प्रसाद के शासनकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि राजद के शासनकाल में गरीब व नि:सहाय लोगों को अधिकार दिलाया है. जब रेलमंत्री लालू प्रसाद थे, तो उन्होंने रेल भाड़े के साथ रेल विभाग में कभी घाटा नहीं लगने दिया था. लेकिन आज रेलवे की स्थिति आप लोगों के सामने है.

* शराब की दुकानें होंगी बंद : उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में शराब की दुकानें खुल गयी है. गरीब लोग रुपये कमा कर सभी शराब में खर्च कर देते हैं. उन्होंने भरी सभा में एलान करते हुए कहा कि अगर राजद की सरकार बनती है, तो शराब की दुकानें बंद कर दी जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें