18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायरमेंट की कगार पर पहुंचे 171 पुलिसकर्मी को मनचाही पोस्टिंग

रिटायरमेंट की कगार पर पहुंचे 171 पुलिसकर्मी को मनचाही पोस्टिंग- केंद्रीय स्थापना समिति की बैठक में हुआ फैसला, कुल आवेदन आये थे 204, कमी के कारण रद्द किये गये 33संवाददाता, पटनाराज्य में आगामी दो वर्ष में रिटायर करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को उनके मनचाहे स्थान पर पोस्टिंग की जायेगी. इसके लिए केंद्रीय स्थापना समिति की […]

रिटायरमेंट की कगार पर पहुंचे 171 पुलिसकर्मी को मनचाही पोस्टिंग- केंद्रीय स्थापना समिति की बैठक में हुआ फैसला, कुल आवेदन आये थे 204, कमी के कारण रद्द किये गये 33संवाददाता, पटनाराज्य में आगामी दो वर्ष में रिटायर करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को उनके मनचाहे स्थान पर पोस्टिंग की जायेगी. इसके लिए केंद्रीय स्थापना समिति की बैठक की हुई, जिसमें इस प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगी. डीजीपी पीके ठाकुर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में इस पर अंतिम सहमति बन गयी. पुलिस महकमे ने आगामी दो वर्ष के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले सभी स्तर के पुलिस पदाधिकारियों को उनके गृह जिला या उनकी इच्छानुसार किसी स्थान पर पोस्टिंग करने की सुविधा दी गयी है. इसके तहत राज्यभर से 204 आवेदन आये थे, जिसमें 33 आवेदनों में त्रुटी पाये जाने के कारण इन्हें रद्द कर दिया गया. इसके अलावा बचे हुए 171 पुलिसकर्मियों के आवेदन को स्वीकृत करते हुए उन्हें उनकी इच्छानुसार स्थान पर पोस्टिंग करने की अनुमति प्रदान कर दी गयी. इस संबंध में जल्द ही पुलिस विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दी जायेगी. 171 पुलिस कर्मियों में दो पुलिस निरीक्षक, 48 एसआइ, 51 एएसआइ, 41 हवलदार और 28 सिपाही स्तर के कर्मी हैं. डीजीपी स्तर से सहमति मिलने के बाद इसका रास्ता साफ हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें