रसोइयों से लिया जा रहा स्कूल साफ-सफाई तक का कामसंवाददाता, पटना मध्याह्न भोजन योजना में काम कर रहे रसोइयां स्कूल प्रशासन से परेशान हैं. उन्हें स्कूल में खाना बनाने के लिए रखा गया है, पर उन पर खाना-बनाने से लेकर स्कूल की साफ-सफाई तक की जिम्मेवारी डाल दी गयी है. इससे वह परेशान हैं. इसकी शिकायत भी कर रही हैं, पर उनकी शिकायतें कोई नहीं सुन रहा है. पटना जिले में प्राथमिक और मध्य विद्यालयों की संख्या 3,339 है. इनमें से मात्र 2,984 स्कूल में मध्याह्न भोजन बन रहा है. शेष 355 स्कूलों में जगह और पानी के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद है. ऐसे में इन स्कूलों में कार्यरत रसोइयाें की संख्या चार से पांच हजार है. स्कूल में बच्चों की संख्या के अनुसार रसोइयों की व्यवस्था की गयी है. मिलता है प्रतिमाह हजार रुपये मानदेय के रूप में इन्हें प्रतिमाह एक हजार रुपये दिये जाते हैं. इसके लिए उन्हें खाना बनाने की जिम्मेवारी के अलावा खाना बनानेवाले बरतनों व रसोई घर की साफ -सफाई की जिम्मेवारी दी गयी है. बावजूद इनसे स्कूल प्रशासन की ओर से अतिरिक्त काम लिया जा रहा है. उनसे रसोइयां के काम के अलावा स्कूल की साफ-सफाई यहां तक की शौचालय तक साफ करने के कामों में लगा दिया जाता है. नहीं करने पर उन्हें काम से निकाल देने तक की धमकी दी जाती है. राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में कार्यरत रसोइयां रिंकू और आरती ने बताया कि उन्हें तीन माह से वेतन नहीं मिला है. इसके अलावा खाना बनाने से लेकर स्कूल की साफ-सफाई तक करवायी जा रही है.कोटरसोइयों से स्कूल की साफ-सफाई नहीं करानी है. उनका काम बस खाना बनाना और रसोई की सफाई करनी है. यदि स्कूल की ओर से ऐसा रेगुलर कराया जा रहा है, तो इसकी जांच की जायेगी. साथ ही अक्तूबर माह से विभाग की ओर से पैसा नहीं आने के कारण तीन माह से वेतन नहीं मिल पाया है. पैसा आते ही उन्हें भुगतान कर दिया जायेगा. कौशल किशोर, कार्यक्रम पदाधिकारी, पटनापूरे बिहार भर की रसोईयों की स्थिति दयनीय है. उन्हें सरकार की ओर से निर्धारित न्यूनतम मजूदरी 187 रुपये से भी कम मानदेय दिया जा रहा है. यहां तक की उनके अथक प्रयासों के बाद सरकार ने 25 फीसदी राशि बढ़ाने की घोषणा के बाद भी अब तक इसके लिए लिखित आदेश जारी नहीं किया गया है. जबकि रसोइयों से खाना बनाने के अलावा स्कूल की साफ-सफाई तक का काम लिया जा रहा है. प्रमोद कुमार, अध्यक्ष, बिहार राज्य मध्याह्न भोजनकर्मी संघ\\\\B
BREAKING NEWS
रसोइयों से लिया जा रहा स्कूल साफ-सफाई तक का काम
रसोइयों से लिया जा रहा स्कूल साफ-सफाई तक का कामसंवाददाता, पटना मध्याह्न भोजन योजना में काम कर रहे रसोइयां स्कूल प्रशासन से परेशान हैं. उन्हें स्कूल में खाना बनाने के लिए रखा गया है, पर उन पर खाना-बनाने से लेकर स्कूल की साफ-सफाई तक की जिम्मेवारी डाल दी गयी है. इससे वह परेशान हैं. इसकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement