पटना: वाणिज्य कर विभाग पर मनमाना कार्रवाई का आरोप लगाते हुए सैकड़ों की संख्या में स्थानीय व्यवसायी शुक्रवार को सड़क पर उतर आये. नाराज व्यवसायियों ने फ्रेजर रोड, डाकबंगला चौराहा, रेडियो स्टेशन व एक्जीबिशन रोड इलाकों में घूम-घूम कर सड़कों पर खुली दुकानों को बंद कराया. वाणिज्य कर विभाग और प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. इस कारण दोपहर में दुकानें बंद रहीं, लेकिन प्रदर्शनकारियों के हटते ही खोल दी गयीं.
आंदोलन का निर्णय: वाणिज्यकर विभाग की कार्रवाई के बाद व्यवसायियों ने निर्णय लिया कि शुक्रवार से आंदोलन शुरू होगा. दोपहर बाद ही तमाम स्थानीय दुकानदार बुद्ध स्मृति पार्क के समीप इकट्ठा हुए और प्रदर्शन किया. इस कारण डाकबंगला चौराहे पर जाम की स्थिति रही.
सोमवार की सुबह तक बंद : व्यवसायियों ने एलान किया है कि अगर उनकी मांगों पर अविलंब कार्रवाई नहीं हुई, तो सोमवार की सुबह तक सभी दुकानें विरोध में बंद रहेगी. व्यवसायियों ने बताया कि नौ बजे से चिरैयाटांड़ पुल के नीचे स्थित श्रीराम प्लाजा से काली पट्टी बांध कर पद यात्र निकाली जायेगी और घटना का विरोध किया जायेगा. निर्णय शुक्रवार की शाम एसपी वर्मा रोड में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया.
राजद ने की निंदा : राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ ने घटना की निंदा की है. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद शंकर पराशर, महासचिव मुकेश कुमार गुप्ता, राज किशोर प्रसाद व सचिव राधे लाल गुप्ता ने वाणिज्य-कर अधिकारियों पर मनमाना तरीके से दुकान सील करने का आरोप लगाया है.