फुलवारीशरीफ: परसा बाजार थाना के पलंगा गांव में खलिहान में रखी फसल को बदमाश ने फूंक दिया, जिससे तीन लाख रुपये की क्षति की आशंका जतायी गयी है. यह घटना गुरुवार की देर रात हुई.
जानकारी के अनुसार पलंग गांव निवासी दिनेश सिंह और उसी गांव के निवासी सुधीर सिंह के बीच दो दिन पूर्व खेत में पटवन के लिए विवाद हुआ था , जिसमें सुधीर कुमार ने देख लेने की धमकी दी. घटनावाली रात में सुधीर कुमार ने खलिहान में रखी धान की फसल को आग के हवाले कर दिया. इससे पूरी खलिहान में रखे धान के बोङो जल कर राख हो गये.
इसअग्निकांडमें दिनेश सिंह, रमेश सिंह और बग्गू सिंह की फसल जल गयी. दिनेश कुमार के भतीजे दीपक ने कहा कि गांववालों ने सुधीर सिंह को खलिहान में आग लगाते हुए देखा था. शुक्रवार की सुबह उसे घर से बुला कर ग्रामीणों ने जम कर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. दीपक के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है. थानाप्रभारी अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस अनुसंधान कर रही है.