Advertisement
जदयू ने शुरू की महागंठबंधन की कवायद
पटना: जदयू ने बिहार के बाद अब अगले साल पांच राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनावों में अपनी दमदार मौजूदगी की मुहिम शुरू कर दी. सोमवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन सोमवार को पार्टी अध्यक्ष शरद यादव के आवास पर पांच राज्यों के प्रदेश अध्यक्षोें से चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई. […]
पटना: जदयू ने बिहार के बाद अब अगले साल पांच राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनावों में अपनी दमदार मौजूदगी की मुहिम शुरू कर दी. सोमवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन सोमवार को पार्टी अध्यक्ष शरद यादव के आवास पर पांच राज्यों के प्रदेश अध्यक्षोें से चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई. बैठक में शरद यादव के अलावा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, सासंद आरसीपी सिंह आदि नेताओं की मौजूदगी में इन राज्यों में महागंठबंधन की संभवानाओं पर विचार किया गया.
अगले साल केरल, बंगाल, आसाम, तमिलनाडु और पांडिचेरी में चुनाव होना है. इन राज्यों में पार्टी भाजपा को रोकने के लिए समान विचारधारावाले दलों के साथ जदयू मजबूत गंठबंधन बनाना चाहता है. इसी सिलसिले में जदयू नेताओं से विचार-विमर्श किया. पार्टी केरल विधानसभा के चुनाव में भी अपनी उपस्थिति चाहती है. वहां सांसद वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में मौजूदा सरकार में एक मंत्री और दो विधायक भी हैं. इस बार के चुनाव में केरल में पार्टी बिहार के तर्ज पर सीटों का तालमेल करना चाहेगी. इसी प्रकार जदयू असम में बदरुद्दीन अजमल की पार्टी और प्रफुल्ल कुमार महंत की पार्टी के साथ भी सीटों के तालमेल की संभावना तलाश रहा है.
इस बैठक में शरद यादव की जीवन पर लिखित पुस्तक के विमोचन समारोह के बहाने तमिलनाडु के डीएमके और एआइडीएमके के सांसद भी आये. बैठक में पांडिचेरी, केरल और असम के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.
पार्टी ने पश्चिम बंगाल में होनेवाले चुनाव को लेकर भी विचार-विमर्श किया. यहां जदयू की निकटता सत्ताधारी तृणमुल कांग्रेस अौर विपक्षी वाम दलों के साथ रही है. सूत्र बताते हैं कि इन परिस्थितयों के बीच पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू के संभावित तालमेल पर भी प्रारंभिक चर्चा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement