पटना. राज्य में महत्वपूर्ण चार एनएच का निर्माण काम जमीन अधिग्रहण व फंड के अभाव में बाधित है. जमीन अधिग्रहण नहीं होने के कारण काम में विलंब होने से सड़क निर्माण करनेवाली एजेंसी को अब काम कराने के लिए बैंक से लोन भी नहीं मिल रहा है. इससे सड़क निर्माण का काम अवरुद्ध है.
पीपीपी मोड पर बननेवाली राज्य की महत्वपूर्ण परियोजनाओं में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर, हाजीपुर-छपरा, पिपराकोठी-रक्सौल व वाराणसी-औरंगाबाद एनएच शामिल है. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर फोर लेन का निर्माण जमीन अधिग्रहण नहीं होने के कारण बीच में बाधित है. चारों योजनाओं के पूरा नहीं होने पर उप मुख्यमंत्री ने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिख कर ध्यान आकृष्ट कराया है. मई में राशि के अभाव में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर का काम बाधित होने पर काम एजेंसी को बैंक से इस शर्त पर राशि मिली थी कि शीघ्र फोर लेन निर्माण होने के बाद टॉल टैक्स शुरू करने का काम होगा.
टॉल टैक्स से मिलनेवाली राशि से लोन चुकाया जायेगा. लेकिन फोर लेन का काम पूरा नहीं हुआ. इसके अलावा पिपराकोठी-रक्सौल का काम भी बाधित है. नेपाल में अप्रैल माह में आये भूकंप के समय पीपरा कोठी-रक्सौल की जर्जर स्थिति देख केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी ने शीघ्र मरम्मत कराने का निदेश दिया था. इसके बावजूद सड़क निर्माण काम पूरा नहीं हुआ है. चारों एनएच के निर्माण के लिए कांट्रैक्टर ने काम शुरू किया. जहां जमीन मिली वहां सड़क निर्माण तो हुआ, लेकिन जहां जमीन नहीं मिली वहां काम बाधित है.