पुरानी छात्राओं से कॉलेज रहा गुलजार लाइफ रिपोर्टर पटना गंगा देवी महिला कॉलेज परिसर सोमवार को काफी गुलजार रहा. मौका रहा कॉलेज का 44वां स्थापना दिवस एवं पूर्व छात्रा सम्मेलन का आयाेजन किया गया है. कॉलेज परिसर में मानों एक बार फिर से पुराने दिन याद करने का दौर चल रहा हो. हर कोई अपनी बात एक दूसरे सेयर करने में लगा रहा हो. मानों सदियों से ना मिली हो. किसी की शादी हो गयी तो किसी की जॉब लगने की खुशी. सबको अपनी बातों शेयर करने का बहाना मिल गया. शिक्षिकों एवं छात्राओं की खुशी तो चेहरे पर साफ झलक रही थी. कॉलेज परिसर में बरसो रे मेघा बरसो, देश रंगीला-रंगीला, मेरा पिया घर आया, प्रेम रतन घन पायो, डोला रे डोला रे आदि गानों पर छात्राओं ने एक पर एक बेहतरीन डांस की. फाउंडेशन डे कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्राएं मौजूद थी. शिक्षकों के साथ मिल कर पूर्व छात्राओं ने काफी मस्ती की. मौके पर मौजूद कॉलेज प्राचार्य कंचन चखैयार ने कॉलेज की सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की. वही उन्होंने छात्राओं से कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ और भी विषयों में अपना इंट्रेस्ट बढ़ाये ताकि ओवर ऑल डेवलपमेंट हाे सके. पिछले कई सालों में कॉलेज में कई सारी बदलाव भी आये है. कितनी सारी गतिविधियों में कॉलेज की शिक्षकों एवं छात्राओं का सहयोग रहा है. जिसके लिए कॉलेज काफी गर्वान्वित महसूस करती है. कार्यक्रम संचालक बॉटनी विभागाध्यक्ष डॉ रिमझिम शील ने कहा, फाउंडेशन दिवस के दिन पुरानी छात्राओं को जोड़ा जाता है क्योंकि कहीं न कहीं पूर्व छात्राओं का भी उतना ही हक है जितना वर्तमान छात्राओं का है. एक जुट होकर कॉलेज की गतिविधियों पर चर्चा करने का अनुभव प्राप्त होता है. वही छात्राअों में भी कॉलेज के प्रति लगाव बना रहता है.
BREAKING NEWS
पुरानी छात्राओं से कॉलेज रहा गुलजार
पुरानी छात्राओं से कॉलेज रहा गुलजार लाइफ रिपोर्टर पटना गंगा देवी महिला कॉलेज परिसर सोमवार को काफी गुलजार रहा. मौका रहा कॉलेज का 44वां स्थापना दिवस एवं पूर्व छात्रा सम्मेलन का आयाेजन किया गया है. कॉलेज परिसर में मानों एक बार फिर से पुराने दिन याद करने का दौर चल रहा हो. हर कोई अपनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement