18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट एप्स से आसान होती जिंदगी

स्मार्ट एप्स से आसान होती जिंदगीअगर आपके स्मार्टफोन में स्मार्ट एप्स होंगे, तो आपकी जिंदगी आसान बन सकती है. जानते हैं इन एप्स के बारे में आपका पर्सनल असिस्टेंटजीवन में कई काम होते हैं, जिनके कारण कई बार उलझनें आ जाती हैं. अगर बिजी शेड्यूल के कारण आप परेशान हो रहे हैं, तो अपनी समस्याएं […]

स्मार्ट एप्स से आसान होती जिंदगीअगर आपके स्मार्टफोन में स्मार्ट एप्स होंगे, तो आपकी जिंदगी आसान बन सकती है. जानते हैं इन एप्स के बारे में आपका पर्सनल असिस्टेंटजीवन में कई काम होते हैं, जिनके कारण कई बार उलझनें आ जाती हैं. अगर बिजी शेड्यूल के कारण आप परेशान हो रहे हैं, तो अपनी समस्याएं haptik personal assistant से हल कर सकते हैं. इसकी मदद से आप अपने जरूरी कामों पर ध्यान दे पाते हैं. यह एप्प रोजमर्रा के कामों में मदद करता है. यह आपके फेवरेट रेस्टोरेंट में टेबल बुक कर सकता है. आपके मोबाइल प्लान खोज सकता है. सबसे कम किराये वाली एयरलाइन का पता कर सकता है. ऑफलाइन नेटवर्क करें तैयारक्या आपको लगता है कि हर तरह के कम्यूनिकेशन के लिए इंटरनेट या टेलीकॉम नेटवर्क अनिवार्य है. Firechatएप्प से आप इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी दोस्तों और साथियों के साथ चैट कर सकते हैं. यह एक मैश नेटवर्क का इस्तेमाल करता है, जो ब्लूटूथ और पीयर टू पीयर वाई-फाई पर काम करता है. इसके लिए मल्टी-हूप और स्टोर एंड फोरवर्ड कैपिबिलिटीज का इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप ज्यादातर समय ट्रैवलिंग करते हैं और कम नेटवर्क एरिया में रहते हैं, तो यह एप्प आपके लिए काफी उपयोही साबित हो सकता है. यह पब्लिक चैटरूम्स और प्राइवेट मैसेज को सपोर्ट करता है. बिल शेयर करने में मिलेगी मदद क्या आपने एक ऐसा डिनर प्लान किया है, जहां पर आपका हर दोस्त खर्च में शेयरिंग करेगा? क्या आप रूम मेट्स के साथ घरेलू खर्च करना चाहते हैं? ऐसे में Splitwise एप्प से बिल्स शेयर कर सकते हैं. इससे हर व्यक्ति का हिस्सा स्पष्ट हो जाता है. यह एक सिंपल लेजर है, जो बताता है कि आपके दोस्त को कितना पैसा चुकाना है. यह कैलकुलेशन को आसान बनाता है. शुरुआत करने के लिए एक ग्रुप बनाना होगा और उसमें सदस्यों को जोड़ना होगा. इससे दोस्तों को ईमेल रिमाइंडर भेज सकते हैं. इसमें कई पेमेंट प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें