ओल्ड ब्वॉयज ने की मस्तीलाइफ रिपोर्टर पटनाजब यारों की यारी मिलती है, तो उनकी मस्ती खुद ब खुद होने लगती है. कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला पटना क्लब में. यहां रविवार पाटलिपुत्र ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन (पोबा) द्वारा एल्म्युनी मीट 2015 का आयोजन किया गया. इस मौके पर कई लोग अपने फ्रेंड्स से लंबे समय के बाद मिल रहे थे. ऐसे में उनकी बातें खत्म नहीं हो रही थी. इस दौरान कई लोग दोस्तों को अपनी फैमिली से मिलाते, तो कई लोग खुद मिल कर एक-दूसरे का हाल- चाल पुछते. इतना ही नहीं कई लोग आपस में मिलते सेल्फी लेना नहीं भूल रहे थे. यहां सभी लोग सर गणेश दत्त पाटलिपुत्र हाइ स्कूल के स्टूडेंट्स हैं, जिसमें सबसे पुराने 1966 बैच के डॉ सतीश कुमार सिंह मौजूद थे, जिन्हें क्लब द्वारा मेमोरियल अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में क्लब के सभी लोग अपनी फैमिली के साथ मौजूद थे. इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए क्लब के प्रेसिडेंट डॉ ए के एन सिन्हा ने बताया कि इस क्लब में सभी मेंबर्स आपस से कनेक्टेड रहते हैं, लेकिन मिलने का मौका नहीं मिल पाता. इसलिए हर साल एल्म्युनी मीट का आयोजन किया जाता है. जमी गीत और गजल की महफिल इस कार्यक्रम में लोगों के मनोरंजन के लिए गीत और गजल का भी आयोजन किया गया था. ऐसे में यहां न सिर्फ प्रोफेशनल गायक बूलाये गये थे बल्कि यहां क्लब के कुछ सदस्य भी अपनी दबी हुई प्रतिभा को उभार रहे थे. यहां 1980 बैच के आलोक राज ने लोगों को मेरे सवालो का जवाब दो….,ये शाम भींगी जैसे कई गाने गा कर लोगों का मन मोह लिया. साथ ही डॉ मनीष सिन्हा ने अपनी गजल सूना कर खूब वाह-वाही लूटी. इसके अलावा मंच पर लोगों ने इंडियन आइडल स्टार केशव के कई गीत सुनने का मौका मिला. मौजूद सभी लोगों ने इस कार्यक्रम का पूरा लुत्फ उठाया.
BREAKING NEWS
ओल्ड ब्वॉयज ने की मस्ती
ओल्ड ब्वॉयज ने की मस्तीलाइफ रिपोर्टर पटनाजब यारों की यारी मिलती है, तो उनकी मस्ती खुद ब खुद होने लगती है. कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला पटना क्लब में. यहां रविवार पाटलिपुत्र ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन (पोबा) द्वारा एल्म्युनी मीट 2015 का आयोजन किया गया. इस मौके पर कई लोग अपने फ्रेंड्स से लंबे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement