Advertisement
नयी नीति की ठेपी से टपकेगी शराब: मोदी
पटना़ : वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं से पूर्ण शराबबंदी का वादा कर उनके वोट तो हासिल कर लिए, लेकिन सत्ता संभालने के महीने भर के भीतर ही उनकी सरकार वादे से पलटने लगी है. मुख्यमंत्री बार-बार कह रहे हैं कि […]
पटना़ : वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं से पूर्ण शराबबंदी का वादा कर उनके वोट तो हासिल कर लिए, लेकिन सत्ता संभालने के महीने भर के भीतर ही उनकी सरकार वादे से पलटने लगी है.
मुख्यमंत्री बार-बार कह रहे हैं कि पहली अप्रैल से पूर्ण मद्यनिषेध लागू होगा. बिहार राज्य बिवरीज कारपोरेशन विदेशी शराब का खुदरा व्यापार भी अपने हाथ में लेने की तैयारी कर रहा है.
उत्पाद विभाग संकेत दे रहा है कि शराबबंदी पूर्ण नहीं बल्कि आंशिक होगी. पूर्ण प्रतिबंध सिर्फ देशी शराब पर होगा, लेकिन विदेशी शराब शहरी क्षेत्र की सरकारी दुकानों से खरीदी जा सकेगी.
श्री मोदी ने कहा कि शराब लाबी के दबाव में सरकार उत्पाद नीति को ऐसी बोतल में रखने जा रही है, जिसकी ठेपी के सुराखों से शराब टपकती रहेगी. इसका हश्र भी पान मसाला और गुटखा पर लगे दिखावटी प्रतिबंध जैसा होगा.
सीएम बतायें कि महिलाओं से आंशिक शराबबंदी का वादा किया था. शहर व गांव करीब आ रहे हैं तब क्या विदेशी शराब को गांव पहुंचने से रोका जा सकता है. शराबबंदी से उनके यू-टर्न की शुरुआत हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement