Advertisement
केंद्र के दायित्वों को लायेंगे नोटिस में : बादल
पटना़ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उच्चस्तरीय बैठक के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह का 350वां प्रकाशोत्सव बहुत बड़ा प्रोग्राम है. लाखों लोग देश व दुनिया से यहां आयेंगे. इसको लेकर हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विमर्श किया कि जो जरूरतें हैं, उसको कैसे पूरा […]
पटना़ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उच्चस्तरीय बैठक के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह का 350वां प्रकाशोत्सव बहुत बड़ा प्रोग्राम है.
लाखों लोग देश व दुनिया से यहां आयेंगे. इसको लेकर हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विमर्श किया कि जो जरूरतें हैं, उसको कैसे पूरा किया जायेगा? उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया कि बिहार सरकार पूरी तरह से जो मदद कर सकती है और वह कर रही है. प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि हमारे यहां कमेटी भी है, उसके साथ भी विमर्श हुआ.
सारे गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पंजाब, दिल्ली, बिहार और यहां की सरकार मिल-जुलकर प्रकाशोत्सव की व्यापक तैयारी कर रही है. केंद्र सरकार का जो दायित्व है, उन्हें भी हम नोटिस में लायेंगे कि वे अपना काम शीघ्र पूरा करें. बहुत बड़ा काम है, समय बहुत कम है, इसलिये कोशिश करेंगे कि जिस तरह का इतना बड़ा धार्मिक आयोजन है, यहां उसी तरह के सारे बंदोबस्त हो जायें. पंजाब के हमलोग कोशिश करेंगे कि रेलवे शीघ्र काम को पूरा करे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरा भरोसा दिया है कि वे हर संभव सहयोग करेंगे. हमलोगों का संबंध बहुत पुराना है. उनसे जो कहेंगे, वे जरूर मानेंगे.
उन्होंने कहा कि बिहार, पंजाब और उत्तर प्रदेश के सभी इंसान तो एक ही है. हमारे गुरु साहब ने बताया है कि मानष की जाति सब एक है. बाहर से आये लोग जो हमारे राज्य में रहते हैं, हमारे गेस्ट हैं, उनका देखभाल करना हमारा फर्ज है. यहां कोई पंजाब के लोग आते हैं तो नीतीश जी बहुत अच्छी तरह से देखभाल करते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल सहित पूरी टीम को अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित भी किया.
अहो भाग्य कि गुरु की जन्मस्थली आये
पटना िसटी़ पंजाब के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अहो भाग्य कि दशमेश गुरु श्री गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में मत्था टेक गुरुघर का आशीष मिला. मुख्यमंत्री ने कहा कि शताब्दी गुरुपर्व का भव्य आयोजन होगा. इसके लिए वो हर संभव सहयोग करेंगे.
इससे पहले दरबार साहिब में मत्था टेकने के बाद तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह ने आशीषस्वरूप सिरोपा व मोतियों की माला भेंट की. साथ ही शस्त्र दर्शन व गुरु महाराज के बचपन से जुड़े पवित्र वस्तुओं का दर्शन मुख्यमंत्री को कराया गया. मुख्यमंत्री ने स्थानीय संगत ने नादेड़ के तर्ज पर पटना साहिब को विकसित करने की मांग की. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे प्रयास करेंगे कि गुरु नगरी का विकास हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement